IB Security Assistant Exam: जानिए कब होगा Tier 1 का एग्जाम और कैसे करें तैयारी | IB Security Assistant

IB Security Assistant Exam Date 2025 : अगर आप IB (Intelligence Bureau) में Security Assistant/Executive की नौकरी के लिए Apply कर चुके हैं, तो आपके लिए एक ज़रूरी ख़बर है. Ministry of Home Affairs (MHA) ने इस परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. यह उन लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है जो देश की सुरक्षा से जुड़कर अपना करियर बनाना चाहते हैं. मेरे हिसाब से, यह एक बहुत अच्छी सरकारी नौकरी है क्योंकि इसमें Salary भी अच्छी है और career growth भी. तो चलिए, देखते हैं कि इस एग्जाम के बारे में और क्या-क्या जानकारी आई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Tier-1 Exam का Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी

 

इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि इसका format क्या है. Tier-1 एक Online Exam (CBT) है जिसमें 100 सवाल होते हैं और हर सवाल के लिए 1 नंबर मिलता है. इस exam के लिए आपके पास कुल 60 मिनट होंगे. यह एक objective-type paper होगा, जिसमें एक चौथाई (1/4) negative marking भी होगी. इसका मतलब है कि हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.

Subject No. of Questions Marks
General Awareness 20 20
Quantitative Aptitude 20 20
Numerical/Analytical/Logical Ability & Reasoning 20 20
English Language 20 20
General Studies 20 20
Total 100 100

Syllabus:

  • General Awareness & General Studies: इसमें Current Affairs, Indian History, Indian Polity, Geography, Indian Economy, और General Science जैसे topics आते हैं.
  • Quantitative Aptitude: इसमें Number System, Simplification, Time & Work, Time, Speed & Distance, Profit & Loss, Percentages, Ratio & Proportion और Mensuration जैसे subjects से सवाल पूछे जाते हैं.
  • Numerical Ability & Reasoning: इसमें Logical Venn Diagram, Blood Relations, Coding-Decoding, Puzzles और Analogy जैसे topics शामिल हैं.
  • English Language: इसमें Reading Comprehension, Synonyms, Antonyms, Idioms & Phrases, Fill in the Blanks और Sentence Correction के सवाल आते हैं.
Read More  दिल्ली यूनिवर्सिटी Mop-Up Round एडमिशन 2025 शुरू, जानें आवेदन का तरीका | DU UG Admission

 

Tier-2 Exam और Selection Process के बारे में जानें

जो उम्मीदवार Tier-1 में पास होंगे, उन्हें Tier-2 के लिए बुलाया जाएगा. Tier-2 exam एक descriptive test है जो offline होगा. इसमें एक passage दिया जाएगा जिसे आपको local language से English में और English से local language में translate करना होगा.

  • यह 50 marks का paper होगा और इसे पास करने के लिए कम से कम 20 marks लाना ज़रूरी है.
  • इसके बाद एक interview होगा जो 50 marks का होगा.
  • आपकी final merit list Tier-1 और interview के marks को मिलाकर बनेगी. Tier-2 सिर्फ एक qualifying exam है.

 

Eligibility, Salary और Local Language Requirements

Security Assistant के पद के लिए योग्यता बहुत सीधी है.

  • पढ़ाई की योग्यता: आपका 10वीं पास होना ज़रूरी है. साथ ही, आपके पास उस राज्य का domicile certificate होना चाहिए जहाँ से आप apply कर रहे हैं और आपको वहाँ की local language की जानकारी भी होनी चाहिए.
  • उम्र की सीमा: 17 अगस्त 2025 तक आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
  • Salary: इस post के लिए pay scale Level-3 का है, जिसकी salary ₹21,700 से ₹69,100 के बीच होती है. इसके अलावा, IB में काम करने वाले को basic pay का 20% Special Security Allowance भी मिलता है. इस allowances के बाद आपकी in-hand salary करीब ₹30,000 से ₹35,000 तक हो सकती है.
  • Local Language: अगर आपने दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, पटना, या देहरादून जैसे शहरों से apply किया था, तो आपको Hindi का knowledge होना बहुत ज़रूरी है.

तो जो उम्मीदवार इस exam में बैठने वाले हैं, वो अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान दें. मेरी सलाह है कि अब syllabus को पूरा करने के बजाय revision पर ज़्यादा focus करें.

Read More  IBPS PO Prelims 2025 का Admit Card जारी: यहाँ से करें Download, जानें Exam Dates | IBPS PO Admit Card