IB में 849 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | IB Recruitment
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB) में कई बेहतरीन मौके आए हैं. Ministry of Home Affairs (MHA) के तहत काम करने वाली इस संस्था में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है. अगर आप 10वीं पास हैं, या फिर आपने Engineering में Diploma किया है, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है. मैं आपको इन भर्तियों से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी बता रहा हूँ, ताकि आप कोई मौका हाथ से न जाने दें.
IB ने इस साल दो बड़ी भर्ती निकाली हैं. एक भर्ती Security Assistant (Motor Transport) के लिए है और दूसरी Junior Intelligence Officer (JIO) के लिए. दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं और पद संख्या है.
यह उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा मौका है जो देश की सुरक्षा से जुड़े काम में हिस्सा लेना चाहते हैं.
इन दोनों भर्तियों के लिए योग्यता और सैलरी अलग-अलग है, तो ध्यान से पढ़ें.
दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
दोनों ही पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है.
दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क और तारीखें अलग हैं.
यह एक बहुत ही खास मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो देश की सेवा करना चाहते हैं. अपनी योग्यता के हिसाब से सही post चुनें और समय से पहले apply कर दें.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…
AMU Recruitment: Aligarh Muslim University, जिसे हम सब AMU के नाम से जानते हैं, वहां…