IB Security Assistant: IB में 10वीं पास के लिए नौकरी, बिना Exam ऐसे पाएं Job | IB Recruitment 2025
IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment: अगर आप 10वीं पास हैं और driving में अच्छे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. Intelligence Bureau (IB) ने Security Assistant (Motor Transport) के लिए 455 posts पर भर्ती निकाली है. यह एक Group C की job है, जिसमें आपको देश की सुरक्षा के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा.
Tier-1 Exam का Detailed Syllabus
Selection के लिए आपको दो stages से गुजरना होगा: Tier-1 और Tier-2. Tier-1 एक online objective test होगा, जिसमें 100 सवाल होंगे और 100 marks के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा.
- General Awareness: इसमें current affairs, history, geography और science से जुड़े सवाल आते हैं.
- Basic Transport/Driving Rules: इस section में traffic signs, road safety, motor vehicle rules, और penalties के बारे में पूछा जाएगा.
- Quantitative Aptitude: यह section maths से जुड़ा होता है, जिसमें time & work, percentage, profit & loss, और mensuration जैसे topics शामिल हैं.
- Reasoning Ability: इसमें logical और analytical skills देखी जाती हैं, जैसे coding-decoding, blood relations और series.
- English Language: आपकी english grammer, vocabulary और comprehension को check किया जाएगा.
इसमें negative marking भी होगी, हर गलत जवाब पर 0.25 marks काट लिए जाएंगे.
Tier-2 Practical Test में क्या होगा?
Tier-1 में पास होने के बाद आपको Tier-2 के लिए बुलाया जाएगा. ये एक practical test है जो 50 marks का होगा और इसमें दो हिस्से हैं:
- Driving Test: इसमें आपको गाड़ी चलाकर दिखानी होगी. आपकी driving skills, road sense, और vehicle handling को test किया जाएगा.
- Motor Mechanism Test: इसमें आपको गाड़ी के engine और उसके parts की जानकारी होनी चाहिए. आपसे गाड़ी में आने वाली छोटी-मोटी खराबी को ठीक करने के लिए भी कहा जा सकता है.
यह stage सिर्फ qualifying होती है, यानी इसमें बस पास होना ज़रूरी है.
Salary, Allowances और Application Fees
IB Security Assistant की salary 7वें Pay Commission के Level-3 के हिसाब से मिलती है.
- Basic Pay: शुरुआती basic pay ₹21,700 से ₹69,100 के बीच होती है.
- Allowances: Basic pay के अलावा आपको कई allowances भी मिलते हैं, जैसे DA, HRA, TA और सबसे ख़ास 20% Special Security Allowance.
- In-hand Salary: सभी allowances के बाद आपकी monthly in-hand salary करीब ₹30,000 से ₹35,000 तक हो सकती है.
Application Fees की बात करें तो General, OBC और EWS वालों के लिए ₹650 है, जबकि SC, ST और सभी महिलाओं के लिए यह ₹550 है.
Job Profile और Apply करने का तरीका
इस job में आपको गाड़ी चलाने, उसकी maintenance करने और IB के officers को support करने का काम करना होगा. ये job All-India Transferable है, यानी आपकी posting भारत में कहीं भी हो सकती है.
इस भर्ती के लिए online apply करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 है. आप MHA की official website पर जाकर online form भर सकते हैं.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.