IB ACIO Recruitment : जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive के पदों पर भर्ती निकाली है. यह एक बहुत ही अच्छी सरकारी job है, जिसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है और रुतबा भी. Ministry of Home Affairs (MHA) के तहत निकली इस भर्ती में कुल 3717 पद हैं. लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि apply करने की आखिरी तारीख आज, यानी 10 August 2025 है. अगर आप eligible हैं, तो बिना देर किए अभी apply कर दें.
इस पोस्ट के लिए apply करने वालों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, SC/ST candidates के लिए 5 साल और OBC candidates के लिए 3 साल की छूट है. बात करें qualification की, तो इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होना ज़रूरी है.
IB ACIO बनने के लिए सबसे पहला stage Tier-I exam है. यह एक घंटे का objective-type test होगा, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जो 100 marks के होंगे. इन सवालों को पाँच हिस्सों में बांटा गया है, हर हिस्से से 20 सवाल होंगे: Current Affairs, General Studies, Numerical Aptitude, Reasoning/Logical Aptitude, और English Language. इस exam में 1/4th की negative marking भी होगी.
जो उम्मीदवार Tier-I clear कर लेंगे, उन्हें Tier-II exam के लिए बुलाया जाएगा. ये 50 marks का descriptive test होगा, जिसमें 30 marks का Essay और 20 marks का English Comprehension और Precis Writing होगा. ये paper भी 1 घंटे का होगा. Tier-II clear करने के बाद आपका final stage यानी Interview होगा, जो 100 marks का होता है. इन तीनों stages में आपके performance के आधार पर ही final selection होगा.
Application fees की बात करें तो, UR (General), EWS और OBC कैटेगरी के male candidates को कुल 650 रुपये देने होंगे. वहीं, SC/ST, ex-servicemen और सभी female candidates के लिए fee 550 रुपये है. चुने गए उम्मीदवारों को 7वें Pay Commission के Pay Level-7 के हिसाब से salary मिलेगी, जो 44,900 रुपये से शुरू होकर 1,42,400 रुपये तक जा सकती है. इसके अलावा, कई और allowances भी मिलते हैं.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
IBPS RRB Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं,…
DU Mop-Up Round Admission : जो स्टूडेंट्स Delhi University में एडमिशन लेने का सपना देख…
NHPC Non-Executive Recruitment : अगर आप एक Engineer हैं या किसी और Technical पद पर…
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…