IB ACIO Admit Card जारी, देखें एग्जाम की तारीख और सैलरी | IB ACIO
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Ministry of Home Affairs (MHA) ने Intelligence Bureau (IB) में Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) के 3,717 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके admit card अब जारी हो गए हैं. अगर आपने इस पद के लिए अप्लाई किया था, तो आप अपना admit card जल्दी से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 16 से 18 सितंबर तक होनी है, इसलिए तैयारी में लग जाइए.
अगर आपने IB ACIO के लिए आवेदन किया था, तो आप admit card को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर आपको admit card के साथ एक valid photo ID भी ले जानी होगी.
यह परीक्षा 16 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा को तीन अलग-अलग चरणों में बांटा गया है.
अगर आप पहले स्टेज यानी Tier 1 को पास कर लेते हैं, तभी आपको अगले स्टेज के लिए बुलाया जाएगा. सैलरी की बात करें तो, IB ACIO को 7th Pay Commission के Level 7 के तहत सैलरी मिलती है, जो ₹44,900 से ₹1,42,400 तक होती है. इसमें भत्ते मिलाकर, in-hand salary ₹80,000 से ₹90,000 प्रति माह हो सकती है.
यह भर्ती 3,717 पदों के लिए है, जिसमें Assistant Central Intelligence Officer (Grade-2/Executive) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है, जो देश की सुरक्षा से जुड़े काम में करियर बनाना चाहते हैं.
यह एक बहुत ही खास मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और IB जैसी प्रतिष्ठित संस्था में काम करना चाहते हैं. अपनी तैयारी को पूरा करें और एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करें.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…