HSSC Waiting List: 7 महीने बाद भी नहीं आई दूसरी list, युवाओं ने Court में किया Case | HSSC Waiting List

HSSC Waiting List : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. करीब सात महीने पहले ITI Instructor के लिए दूसरी waiting list जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो कुछ उम्मीदवारों ने court का दरवाज़ा खटखटाया है. ये उन युवाओं के लिए एक झटका है जो उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनका selection हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्यों अटका है मामला

 

यह पूरा मामला HSSC की Advertisement No. 12/2019 के तहत ITI Instructors की भर्ती का है, जिसमें Electrician, Welder, और Computer Instructor जैसे पद शामिल थे. इन 165 खाली पदों के लिए दूसरी waiting list को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 जनवरी 2025 को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद, कौशल विकास विभाग ने HSSC को 22 जनवरी को इस list को जारी करने के लिए पत्र भी भेजा था. लेकिन, न जाने क्यों, सात महीने बीत जाने के बाद भी यह list नहीं आई. इसी वजह से सात उम्मीदवारों ने Punjab & Haryana High Court में एक याचिका (petition) दायर की है. उनकी चिंता यह है कि Group C Services Rules, 2018 के तहत waiting list की वैधता एक साल ही होती है, और पहली list October 2024 में आई थी.

 

Court में क्या हुआ

 

इस याचिका पर court में एक सुनवाई भी हो चुकी है. Court ने HSSC से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख 19 अगस्त 2025 तय की है. उस दिन सरकारी वकील आयोग (HSSC) का पक्ष रखेंगे. ये पहला मामला नहीं है जब HSSC पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले Group D भर्ती की waiting list भी इसी तरह expire हो गई थी, जिसकी वजह से कई candidates को नौकरी नहीं मिल पाई थी. यह उन सैकड़ों युवाओं की उम्मीद का सवाल है, जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं.

Read More  RPSC New Exam Calendar: RPSC का नया कैलेंडर जारी, 12 हजार से ज्यादा नौकरियों का मौका! | RPSC Exam Calendar

 

HSSC और मुख्यमंत्री के बारे में

 

HSSC (Haryana Staff Selection Commission) हरियाणा सरकार के तहत काम करने वाली एक संस्था है, जो राज्य में Group B, C और D के पदों पर भर्ती करती है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं, जो March 2024 में इस पद पर आए थे और 2024 के Haryana Legislative Assembly election में पार्टी की जीत के बाद फिर से मुख्यमंत्री बने. उन्होंने ही 165 पदों की waiting list को मंजूरी दी थी. अब देखना यह होगा कि court के दबाव में आयोग कब तक इस waiting list को जारी करता है.

 

Leave a Comment