HPSC PGT (English) Screening Test 2025 : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ़ से टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी ख़बर है. PGT (Post Graduate Teacher) इंग्लिश (English) के लिए Screening Test की तारीख़ आ गई है. मैं आपको बता दूँ कि यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 को होगी. HPSC PGT भर्ती में अब सलेक्शन प्रोसेस तीन स्टेज का होता है: स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू. ये जो स्क्रीनिंग टेस्ट है, ये सिर्फ़ पासिंग यानी Qualifying होता है, लेकिन इसे पास किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते. तो जिन लोगों ने 3069 पदों की इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था, वे अब अपनी तैयारी को आख़िरी रूप देना शुरू कर दें.
HPSC PGT 2025: स्क्रीनिंग टेस्ट का पैटर्न और फ़ीस स्ट्रक्चर
स्क्रीनिंग टेस्ट एक ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) पेपर होगा, जो केवल अगले स्टेज के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करता है.
स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) पैटर्न
विवरण (Details) | जानकारी (Information) |
टेस्ट का प्रकार | ऑब्जेक्टिव (MCQs) |
कुल सवाल | 100 |
समय | 2 घंटे |
नेगेटिव मार्किंग | हर ग़लत जवाब पर 1/4 मार्क्स काटे जाएँगे. |
क्वालिफ़ाइंग मार्क्स | जनरल के लिए 50% और आरक्षित कैटेगरी के लिए 45% मार्क्स. |
एप्लीकेशन फ़ीस (Application Fees)
फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को ये फीस देनी पड़ी थी. यह जानकारी आपके रिकॉर्ड के लिए ज़रूरी है:
कैटेगरी (Category) | फीस (Fee) |
जनरल मेल, क्रीमी लेयर, और अन्य राज्यों के मेल | ₹1000/- |
सभी महिला कैंडिडेट्स (जनरल/आरक्षित), EWS/SC/BC-A/BC-B (केवल हरियाणा के मेल) | ₹250/- |
दिव्यांग (PwD) कैंडिडेट्स (केवल हरियाणा के) | NIL |
PGT इंग्लिश योग्यता और फाइनल सलेक्शन प्रोसेस (87.5% Weightage)
HPSC PGT की नौकरी के लिए कुछ मुख्य योग्यताएँ (Qualifications) ज़रूरी हैं, जो सभी को पता होनी चाहिए:
- मास्टर डिग्री + B.Ed: संबंधित विषय (PGT English) में कम से कम 50% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री (Master’s Degree) और B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए.
- HTET/STET अनिवार्य: उम्मीदवार का HTET (Haryana Teacher Eligibility Test) या STET क्वालिफ़ाई होना ज़रूरी है.
- भाषा ज्ञान: 10वीं में हिन्दी/संस्कृत होना अनिवार्य है.
फाइनल सलेक्शन का पूरा प्रोसेस: तीन स्टेज में भर्ती
HPSC PGT भर्ती का सलेक्शन तीन चरणों में होता है, और फाइनल मेरिट सिर्फ़ आखिरी दो स्टेज के नंबरों से बनती है.
- स्टेज 1: स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test):
- यह सिर्फ़ शॉर्टलिस्टिंग के लिए है. इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते.
- स्टेज 2: सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test):
- यह 150 नंबर का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा (3 घंटे).
- पासिंग मार्क्स: इस स्टेज में पास होने के लिए कम से कम 35% मार्क्स लाने ज़रूरी हैं.
- फ़ाइनल मेरिट: फाइनल सलेक्शन में इस टेस्ट का 87.5% वेटेज जोड़ा जाएगा.
- स्टेज 3: इंटरव्यू (Interview / Viva Voce):
- यह पर्सनालिटी और टीचिंग एफ़िशिएंसी चेक करने के लिए होगा.
- फाइनल सलेक्शन में इंटरव्यू का 12.5% वेटेज होता है.
मैं आपको यही सलाह दूँगा कि आप इस पैटर्न को समझकर अपनी तैयारी को मज़बूत करें. आपका सारा ध्यान Subject Knowledge Test और Interview पर होना चाहिए. एडमिट कार्ड (Admit Card) के लिए HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर नज़र बनाए रखें.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।