×

इंजीनियर्स के लिए बड़ी खबर: HPSC में AE के पदों पर बंपर भर्ती | AE Vacancy

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

HPSC AE Recruitment 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने Assistant Engineer के लिए 153 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जो लोग काफी समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये एक बढ़िया मौका है. इन पदों के लिए online आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और 1 सितंबर तक चलेंगे. अगर आप भी इसमें interest रखते हैं तो मैं आपको इसकी पूरी जानकारी बताता हूं ताकि आप आराम से apply कर सकें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन लोग कर सकते हैं apply?

 

इस भर्ती के लिए eligibility criteria तय की गई है. आपकी उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें 1 सितंबर, 2025 को आपकी उम्र देखी जाएगी. अगर आप reserved category से हैं, तो उम्र में कुछ छूट भी मिल सकती है. पढ़ाई की बात करें तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से Civil Engineering की degree होनी चाहिए. एक बात का ध्यान रखें कि distance education या part time courses से ली गई degree मान्य नहीं होगी. अगर आप इन दोनों criteria को पूरा करते हैं, तो आप ज़रूर apply करें.

 

कितनी मिलेगी salary?

 

इस job में salary बहुत अच्छी है. चुने गए उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के हिसाब से salary मिलेगी. इसका pay scale Level-9 का है, जो कि ₹53,100 से लेकर ₹1,67,800 तक है. Basic salary के अलावा, आपको Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और दूसरे भत्ते भी मिलेंगे, जो सरकारी नियमों के अनुसार होते हैं.

Read More  BPSC Assistant Section Officer: जल्द होगी ASO की परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल | BPSC ASO

 

आवेदन की fees कितनी है?

 

आवेदन करने के लिए कुछ fees भी देनी पड़ेगी.

  • General category के पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह fees 1000 रुपये है.
  • हरियाणा के SC, BC, EWS और Ex-Servicemen category के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए fees ₹250 है.
  • जो लोग PWD category में आते हैं और हरियाणा के ही रहने वाले हैं, उनके लिए कोई fees नहीं है. यह एक अच्छी बात है, क्योंकि इससे उन लोगों को काफी राहत मिलेगी.

 

चयन प्रक्रिया (selection process) कैसी होगी?

 

HPSC Assistant Engineer के लिए चयन प्रक्रिया कुछ चरणों में होगी.

  1. Screening Test: सबसे पहले एक Screening Test होगा. यह एक objective type paper होगा जिसमें 100 marks होंगे. यह test सिर्फ shortlisting के लिए है.
  2. Subject Knowledge Test: Screening Test में पास होने वाले उम्मीदवारों को Subject Knowledge Test देना होगा. यह एक descriptive exam होगा जिसमें 150 marks होंगे.
  3. Interview: Subject Knowledge Test में पास होने के बाद, आपको interview के लिए बुलाया जाएगा.
  4. Document Verification और Medical Exam: आखिर में, आपके documents verify होंगे और आपका medical exam होगा.

आपका final selection Subject Knowledge Test और Interview में मिले marks के आधार पर होगा. Screening test की तारीख 2 नवंबर, 2025 तय की गई है, तो आप उसी हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

 

कैसे करें online apply?

 

HPSC की official website hpsc.gov.in पर जाकर आप online आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो रही है, तो आप समय रहते ही अपना registration करा लें. आखिरी तारीख 1 सितंबर है, लेकिन मेरा सुझाव है कि आखिरी दिन का इंतजार न करें, क्योंकि server पर load बढ़ जाता है और दिक्कत हो सकती है. सारे documents तैयार रखें ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी न हो. यह एक अच्छा opportunity है और आपको इसका फायदा उठाना चाहिए.

Read More  SBI PO Prelims Result 2025: इंतजार खत्म! जानें कैसे Check करें | SBI PO Result

 

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed