HPSC ADA Bharti 2025: Law Graduates के लिए 255 पदों पर सरकारी नौकरी | HPSC ADA Recruitment
HPSC Assistant District Attorney : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एक बहुत बढ़िया सरकारी नौकरी का मौका आया है. ये पोस्ट है Assistant District Attorney यानी ADA की. जो लोग लॉ Graduates हैं, उनके लिए यह बहुत शानदार मौका है. कुल 255 पदों के लिए भर्ती निकली है और Application की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अगर आप भी इसमें Interest रखते हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए, मैंने इसमें सारी ज़रूरी जानकारी दे दी है.
इस पोस्ट के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपके पास LLB की Degree हो. इसके अलावा, कुछ और ज़रूरी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए:
Application करने से पहले इसकी Fee और Documents के बारे में जान लेना बहुत ज़रूरी है.
चयन प्रक्रिया तीन हिस्सों में होगी.
यह पोस्ट बहुत अच्छी Pay Level वाली है. इस नौकरी में Pay Level-9 के हिसाब से सैलरी मिलेगी. बेसिक सैलरी ₹53,100 से शुरू होकर ₹1,67,800 तक जा सकती है. इसके अलावा, Dearness Allowance (DA) और दूसरे Allowances भी मिलते हैं. अगर मैं In-hand Salary की बात करूं, तो यह हर महीने करीब ₹65,000 से ₹75,000 तक हो सकती है. मेरे हिसाब से यह एक बहुत ही शानदार Pay है.
अगर आप Eligible हैं, तो यह मौका हाथ से जाने मत दीजिए और 2 सितंबर 2025 से पहले Online Apply कर दीजिए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…