HPSC Assistant District Attorney Recruitment : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने law की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी HPSC ने Assistant District Attorney के 255 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां हरियाणा के Prosecution Department के लिए हैं, तो अगर आप इस फील्ड में career बनाना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया मौका है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी बातें बताऊंगा, जैसे कितने पद हैं, कौन Apply कर सकता है और कैसे करना है.
इस भर्ती के तहत कुल 255 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. यह एक शानदार मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास कानून की degree है.
इन पदों के लिए Apply करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से Bachelor’s Degree in Law (LLB) होना जरूरी है. साथ ही, आपका Bar Council में advocate के तौर पर enrollment होना भी जरूरी है. इसके अलावा, आपको matriculation तक Hindi या Sanskrit की जानकारी भी होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के हिसाब से age में छूट दी जाएगी. Application fee की बात करें तो, general category और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 का शुल्क है. हरियाणा के SC, ST, PwD, EWS और महिला उम्मीदवारों के लिए ये fee सिर्फ ₹250 है. PwBD उम्मीदवारों के लिए तो कोई भी fee नहीं है. Online application 13 August, 2025 से शुरू हो रहे हैं और form भरने की आखिरी तारीख 2 September, 2025 है. online form भरते समय आपको अपनी photo, signature, LLB degree और advocate enrollment certificate जैसे जरूरी documents upload करने होंगे.
इस पद पर चयन एक नहीं, बल्कि तीन चरणों में होगा, ताकि सबसे योग्य उम्मीदवार को ही चुना जा सके.
इस पद पर select होने वाले उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के हिसाब से level 9 की salary मिलेगी, जो कि ₹53,100 से लेकर ₹1,67,800 तक हो सकती है. यह एक शानदार career opportunity है, और मुझे लगता है कि law graduates को इसे बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…