खुशखबरी: HP TET 2025 Result हुआ घोषित, ऐसे करें download | HP TET Scorecard

HP TET Result 2025 : Himachal Pradesh Board of Secondary Education (HPBOSE) ने जून 2025 में हुए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) का result जारी कर दिया है. ये परीक्षा अलग-अलग subjects जैसे TGT Arts, TGT Non-Medical, TGT Medical, JBT, Shastri और L.T के लिए हुई थी. जो भी लोग इस परीक्षा में बैठे थे, वो अपना result बोर्ड की official website, hpbose.org, पर देख सकते हैं. मुझे पता है कि आप सब को बहुत इंतज़ार था, तो आइए जानते हैं कि अपना scorecard कैसे download करें और इसमें क्या-क्या details दी गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रिजल्ट चेक करने के लिए ये आसान steps follow करें

 

HP TET का रिजल्ट देखने का तरीका बहुत सीधा है. आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर अपना scorecard आसानी से download कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, HPBOSE की official website, hpbose.org, पर जाएं.
  • वहां, homepage पर आपको ‘TET June-2025 Result’ का link दिखेगा, उस पर click करें.
  • आप चाहें तो सीधे इस link (https://www.hpbose.org/Result/TET/June2025/TETResult.aspx) पर भी जा सकते हैं.
  • अब एक नया page खुलेगा, जहां आपको अपना Roll Number या Application Number डालना होगा.
  • अपनी details डालने के बाद ‘Search’ button पर click करें.
  • इसके बाद, आपका result आपकी screen पर आ जाएगा. आप इसे download करके print out निकाल लें. ये आपके आगे काम आएगा.

 

पास होने के लिए कितने marks चाहिए थे?

 

जो लोग इस TET exam में बैठे थे, उन्हें पास होने के लिए एक minimum score लाना ज़रूरी था. General Category के candidates को 150 में से 90 marks (यानी 60%) लाने थे. वहीं, अगर आप Reserved Category (SC, ST, OBC, PwD) से हैं, तो आपको 150 में से 82.5 marks (यानी 55%) लाने थे. जो भी candidate इन marks से ज़्यादा लाया है, वो इस exam में qualify माना जाएगा.

Read More  NEET UG 2025: Revised Merit List जारी होने के बाद अब आगे क्या? Counselling की पूरी जानकारी | NEET UG Counselling

 

इस result की certificate lifetime तक valid रहेगी

 

सबसे अच्छी बात ये है कि HP TET 2025 में पास होने वाले candidates को जो certificate मिलेगा, उसकी validity lifetime तक रहेगी. यानी, आपको बार-बार ये exam नहीं देना पड़ेगा. एक बार पास होने के बाद, आप हिमाचल प्रदेश के government और government-aided schools में teaching jobs के लिए apply कर सकते हैं. ये certificate आपके लिए हमेशा valid रहेगा.

 

Scorecard पर कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

 

जब आप अपना scorecard download करेंगे, तो उस पर कुछ ज़रूरी details होंगी. ये जानना ज़रूरी है कि सब कुछ सही है या नहीं. scorecard पर आपका नाम, roll number, application number, category, sub-category, और हर subject में कितने marks आए हैं, ये सब लिखा होगा. साथ ही, ये भी बताया जाएगा कि आप पास हुए हैं या नहीं. अगर आपको scorecard में कोई गलती दिखती है, तो तुरंत board से contact करें.

 

Leave a Comment