HPBOSE Supplementary Result 2025: ऐसे देखें अपना रिजल्ट सबसे पहले | HP Board Result
HPBOSE Supplementary Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के supplementary exam देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. Board of School Education (HPBOSE) जल्द ही इन परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर सकता है. वैसे तो अभी कोई पक्की तारीख नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि results अगस्त के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं. ये उन बच्चों के लिए एक अच्छा मौका था जो regular exams में कुछ subjects में पास नहीं हो पाए थे या जो अपने marks बेहतर करना चाहते थे.
HPBOSE के results देखने के लिए दो official websites हैं: hpbose.org और hpresults.nic.in. जब result आ जाएगा, तो आपको इन websites पर जाना होगा.
आप अपना result DigiLocker और SMS के ज़रिए भी देख सकते हैं. SMS से result पाने के लिए अपने mobile के message box में जाकर HP10Roll_Number (class 10 के लिए) या HP12Roll_Number (class 12 के लिए) लिखकर 5676750 पर भेज दें.
अगर आप supplementary exam दे रहे हैं तो आपके लिए पास होने का नियम भी जानना ज़रूरी है. पास होने के लिए हर subject में कम से कम 33% marks लाने होते हैं, और कुल मिलाकर भी 33% marks चाहिए. ऑनलाइन जो scorecard आएगा वो बस एक provisional mark sheet होगी. Original mark sheet के लिए आपको अपने school से संपर्क करना होगा.
Result आने के बाद, अगर आप पास हो जाते हैं, तो आपको आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी करनी चाहिए. 12वीं के स्टूडेंट्स college admissions के लिए apply कर सकते हैं, और 10वीं के स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप किसी वजह से websites पर result नहीं देख पा रहे हैं, तो परेशान न हों. कई बार traffic ज्यादा होने की वजह से site slow हो जाती है. ऐसे में आप थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश कर सकते हैं. अगर आप इस exam में भी पास नहीं हो पाते हैं, तो आपको अगले साल regular board exams में बैठना पड़ेगा.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…