HPBOSE Supplementary Result 2025: दोस्तों, जो बच्चे हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा दिए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. उनका रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. जुलाई में हुई इन परीक्षाओं का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. बोर्ड ने अभी तक कोई official तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि इसी हफ्ते में रिजल्ट आ सकता है. यह रिजल्ट उन सभी छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी है जो अपना academic year बचाना चाहते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए आपको HPBOSE की official website hpbose.org या hpresults.nic.in पर जाना होगा. वहां पर ‘Results’ section में आपको Class 10th या 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना roll number डालना होगा. रोल नंबर डालते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप इसे डाउनलोड कर लें या इसका printout निकाल कर रख लें. आप SMS और DigiLocker के ज़रिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने के लिए हर छात्र को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर लाने होंगे. यह नियम कुल नंबरों (aggregate) पर भी लागू होता है. अगर आप इतने नंबर नहीं ला पाते हैं, तो आपको अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा को दूसरा मौका माना जाता है, इसलिए इसका रिजल्ट ही फाइनल होता है.
जो छात्र इस परीक्षा में पास हो जाएंगे, उन्हें अपनी original marksheet अपने स्कूल से लेनी होगी क्योंकि ऑनलाइन रिजल्ट सिर्फ provisional होता है.
अगर आपको लगता है कि आपके नंबर सही नहीं आए हैं, तो आप rechecking या re-evaluation के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. re-evaluation के लिए फीस लगभग ₹1000 प्रति सब्जेक्ट है और rechecking के लिए ₹800 प्रति सब्जेक्ट है. इसकी official तारीखें रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर आ जाएंगी.
तो बस, सभी छात्रों से यही कहूंगा कि घबराएं नहीं और बोर्ड की official website पर नज़र बनाए रखें. उम्मीद है कि रिजल्ट आपके मन-मुताबिक आएगा.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…