HPBOSE 10th 12th Supplementary Result 2025 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के उन सभी students के लिए एक अच्छी खबर है, जो अपनी Matric (Class 10th) और Plus Two (Class 12th) की supplementary, compartment या improvement परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड ने इन सभी परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो अब आप अपना Result online check कर सकते हैं.
आप अपना Result बहुत आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना Roll Number अपने पास रखना होगा. यहाँ मैं आपको कुछ आसान steps बता रहा हूँ, जिनकी मदद से आप अपना Result फटाफट check कर सकते हैं.
hpbose.org
पर जाएं. आप hpresults.nic.in
पर भी जा सकते हैं.
online जो Result आएगा, वो एक provisional mark sheet होगी. इसमें आपके सारे subject के marks, total marks और आपका qualifying status (pass/fail) जैसी details होंगी. कुछ दिन बाद आपको अपनी original mark sheet अपने school से मिल जाएगी.
कई बार एक साथ बहुत सारे लोग Result check करने लगते हैं. जिससे website थोड़ी slow हो सकती है या ठीक से काम नहीं करती. ऐसे में आप परेशान मत होइए. आप कुछ देर wait करके फिर से try कर सकते हैं. आप DigiLocker या SMS के ज़रिए भी अपना Result check कर सकते हैं.
HP10 <roll number>
लिखकर 56263 पर भेजें.HP12 <roll number>
लिखकर 56263 पर भेजें.मुझे लगता है कि यह Result उन सभी students के लिए एक दूसरा मौका है, जो किसी वजह से main exam में fail हो गए थे या अपने marks से खुश नहीं थे. यह एक तरह से उनका academic year बचाने का मौका था. Class 10th के लिए exams 22 से 29 जुलाई, 2025 तक और Class 12th के लिए exams 22 से 25 जुलाई, 2025 तक हुई थीं. जिन लोगों ने इस exam को clear कर लिया है, वो अब आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो सकते हैं. Class 10th के students अपनी stream (Science, Commerce या Arts) चुन सकते हैं, और Class 12th के students competitive exams की तैयारी कर सकते हैं.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…