×

HPBOSE 10th 12th Result 2025: सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें | HPBOSE Result 2025

HPBOSE 10th 12th Supplementary Result 2025 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के उन सभी students के लिए एक अच्छी खबर है, जो अपनी Matric (Class 10th) और Plus Two (Class 12th) की supplementary, compartment या improvement परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड ने इन सभी परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो अब आप अपना Result online check कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे देखें?

 

आप अपना Result बहुत आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना Roll Number अपने पास रखना होगा. यहाँ मैं आपको कुछ आसान steps बता रहा हूँ, जिनकी मदद से आप अपना Result फटाफट check कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले HP Board की official website hpbose.org पर जाएं. आप hpresults.nic.in पर भी जा सकते हैं.
  2. website के homepage पर आपको “Result” का option दिखेगा, उस पर click करें.
  3. अब आप अपनी class के हिसाब से link पर click करें. जैसे “HP Board Supplementary Result 2025 for 10th Class” या “HP Board Supplementary Result 2025 for 12th Class”.
  4. अब एक नया page खुलेगा, जहाँ आपको अपना Roll Number डालना होगा.
  5. Roll Number डालने के बाद, “Search” button पर click करें. आपका Result स्क्रीन पर दिख जाएगा.

 

Result और क्या-क्या details होंगी?

 

online जो Result आएगा, वो एक provisional mark sheet होगी. इसमें आपके सारे subject के marks, total marks और आपका qualifying status (pass/fail) जैसी details होंगी. कुछ दिन बाद आपको अपनी original mark sheet अपने school से मिल जाएगी.

 

Read More  BPSC District Statistical Officer: अपना result देखें और जानें objection process | DSO Result

अगर Website न खुले तो क्या करें?

 

कई बार एक साथ बहुत सारे लोग Result check करने लगते हैं. जिससे website थोड़ी slow हो सकती है या ठीक से काम नहीं करती. ऐसे में आप परेशान मत होइए. आप कुछ देर wait करके फिर से try कर सकते हैं. आप DigiLocker या SMS के ज़रिए भी अपना Result check कर सकते हैं.

  • Class 10th के लिए: HP10 <roll number> लिखकर 56263 पर भेजें.
  • Class 12th के लिए: HP12 <roll number> लिखकर 56263 पर भेजें.

मुझे लगता है कि यह Result उन सभी students के लिए एक दूसरा मौका है, जो किसी वजह से main exam में fail हो गए थे या अपने marks से खुश नहीं थे. यह एक तरह से उनका academic year बचाने का मौका था. Class 10th के लिए exams 22 से 29 जुलाई, 2025 तक और Class 12th के लिए exams 22 से 25 जुलाई, 2025 तक हुई थीं. जिन लोगों ने इस exam को clear कर लिया है, वो अब आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो सकते हैं. Class 10th के students अपनी stream (Science, Commerce या Arts) चुन सकते हैं, और Class 12th के students competitive exams की तैयारी कर सकते हैं.

 

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed