HBSE 10th Supplementary Result 2025 : हरियाणा बोर्ड का exam देने वाले 10वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. HBSE यानी Haryana Board of School Education ने 10th class के supplementary exam का result घोषित कर दिया है. ये उन बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा मौका था, जो एक या दो subject में pass नहीं हो पाए थे. इस बार supplementary exam का overall result 45.15% रहा है. अब जो छात्र इस exam में पास हो गए हैं, वो 11वीं में admission ले सकते हैं.
Result हुआ घोषित, ऐसे करें check
HBSE ने 8 August 2025 को 10th supplementary exam का result जारी कर दिया है. अगर आपने भी ये exam दिया था, तो आप अपना result online check कर सकते हैं. Result check करने का तरीका बहुत ही आसान है.
- सबसे पहले आपको board की official website bseh.org.in पर जाना होगा.
- website के homepage पर आपको “Result of Secondary Exam July – 2025” या इसी तरह का कोई link मिलेगा. उस पर click करें.
- एक नया page खुलेगा जहाँ आपको अपना Roll Number और Date of Birth डालना होगा.
- सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद ‘Submit’ पर click करें.
- आपका result screen पर दिख जाएगा. आप इसका printout निकाल सकते हैं ताकि आगे काम आए.
आप चाहें तो SMS के ज़रिए भी अपना result check कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने phone के message box में RESULTHB10 (space) ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
Pass होने के लिए कितने marks ज़रूरी हैं?
Supplementary exam पास करने के लिए हर subject में कम से कम 33% marks लाना ज़रूरी है. अगर आप इससे कम marks लाते हैं, तो आपको अगले साल फिर से 10th class की annual exam देनी होगी. इस बार लड़कियों का pass percentage 47.59% रहा, जबकि लड़कों का 43.69% रहा. इसलिए, अपना result ध्यान से देखें और अगर आप पास हो गए हैं तो 11वीं में admission की तैयारी शुरू कर दें.
अगर Result से खुश नहीं हैं तो क्या करें?
अगर आप अपने marks से खुश नहीं हैं, तो board rechecking और re-evaluation का मौका भी देता है. आप result आने के 20 दिन के भीतर online apply कर सकते हैं. rechecking के लिए 250 रुपये और re-evaluation के लिए 1000 रुपये प्रति subject की fee देनी होगी. ध्यान रहे, rechecking में सिर्फ marks की total देखी जाती है, जबकि re-evaluation में पूरी answer sheet दोबारा check होती है. marks में कोई बदलाव होने पर वही final माने जाते हैं. rechecking और re-evaluation के लिए आपको board की official website पर जाकर apply करना होगा.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।