गुजरात NEET UG: 1169 सीटें खाली, कैसे मिलेगा एडमिशन? | NEET UG Counselling
Gujarat NEET UG Counselling 2025: NEET का इम्तिहान देने वाले मेरे सारे साथियों, गुजरात में MBBS और BDS सीटों के लिए जो counselling चल रही है, उसकी Round 2 की खबर आ गई है. मैं जानता हूँ कि आप सब बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. Round 1 के बाद भी 1169 सीटें अभी भी खाली हैं, और अब ये एक बढ़िया मौका है उन बच्चों के लिए जिन्हें पहले मौका नहीं मिल पाया था. तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि आगे क्या करना है और क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी हैं.
Gujarat NEET UG की Round 2 Counselling 29 अगस्त से शुरू होने वाली है. पहले round के बाद 1169 सीटें अभी भी खाली हैं. ये उन बच्चों के लिए एक अच्छा chance है जिन्हें पहले seat नहीं मिल पाई थी, या फिर जो अपनी seat upgrade करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि इस बार competition थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन फिर भी अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए. Admission Committee ने इस round का schedule जारी कर दिया है.
जिनका एडमिशन इस round में होने वाला है, उन्हें इन dates का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
यह पूरा schedule आपको official website पर मिल जाएगा.
Counselling और Document Verification के लिए कुछ जरूरी documents हमेशा तैयार रखें. इनकी एक list मैंने यहाँ दी है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो.
अगर आपके पास कोई भी document नहीं है, तो अभी से उसे तैयार करवा लें. आखिरी वक्त में भागा-दौड़ी से अच्छा है कि सब पहले से ही plan कर लिया जाए.
Counselling से जुड़ी सारी latest जानकारी आपको Admission Committee की official website पर मिलेगी. मैं आपको सलाह दूँगा कि आप किसी और source पर भरोसा करने के बजाय सिर्फ official website ही check करते रहें.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
DSSSB Assistant Superintendent Result 2025: DSSSB की परीक्षा देने वाले मेरे साथियों, आपके लिए एक…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: CA Foundation का इम्तिहान देने वाले मेरे साथियों, मुझे…
AIIMS Nagpur Recruitment 2025: एम्स नागपुर में नौकरी की तलाश कर रहे मेरे साथियों, आपके…
DTU Result 2025: DTU के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि आप…
D.El.Ed Exam 2025: Bihar D.El.Ed का इम्तिहान देने वाले साथियों, कैसा रहा आपका पेपर. मुझे…
Railway Apprentice Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, और खासकर…