GATE Biomedical Engineering : अगर आप Engineering के छात्र हैं और Biomedical Engineering में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) बहुत ज़रूरी है. IIT Roorkee ने GATE 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं. Biomedical Engineering (BM) का exam 15 February 2025 को afternoon session में होगा. इस exam के लिए application process August 2024 में शुरू हो गया था और October 2024 तक चला था. अब जब तारीख पता चल गई है, तो तैयारी में लग जाइए.
GATE का exam 3 घंटे का होता है, जिसमें कुल 100 marks के सवाल आते हैं. इन 100 marks में से 15 marks General Aptitude के होते हैं, 13 marks Engineering Mathematics के और बाकी के 72 marks आपके core subject से आते हैं. सवाल तीन तरह के होते हैं – MCQ (Multiple Choice Questions), MSQ (Multiple Select Questions), और NAT (Numerical Answer Type). ध्यान देने वाली बात ये है कि MCQ में गलत जवाब देने पर negative marking भी होती है. 1 mark के सवाल पर 1/3 और 2 marks के सवाल पर 2/3 marks कट जाते हैं, पर MSQ और NAT में कोई negative marking नहीं है.
GATE में इस बार दो पेपर देने का option भी है. अगर आपका पहला paper Biomedical Engineering (BM) है, तो आप दूसरा paper Biotechnology (BT) या Instrumentation Engineering (IN) में से चुन सकते हैं. हाल ही में कुछ और combinations भी जोड़े गए हैं, जैसे Data Science and Artificial Intelligence (DA), Electrical Engineering (EE) और Engineering Sciences (XE). पिछले साल की कट-ऑफ की बात करें तो, General category के लिए यह लगभग 29.2, OBC/EWS के लिए 26.2 और SC/ST/PwD के लिए 19.4 marks रही थी. यह आपके लिए एक अच्छा benchmark हो सकता है.
इस exam को crack करने के लिए एक अच्छी strategy बनाना बहुत ज़रूरी है. सबसे पहले, आप syllabus को अच्छे से समझें और उसके हिसाब से पढ़ाई करें. Official website gate2025.iitr.ac.in पर आपको पूरी syllabus मिल जाएगी. पुराने सालों के question papers को हल करें और online mock tests दें, इससे आपको exam के pattern और time management में मदद मिलेगी. तैयारी के लिए आप कुछ अच्छी किताबें भी देख सकते हैं. जैसे, Engineering Mathematics के लिए B.S. Grewal और General Aptitude के लिए R.S. Aggarwal की किताबें काफी popular हैं. Biomedical Engineering के core subject के लिए आप Domach या Khandpur की किताबें पढ़ सकते हैं.
GATE का exam मुश्किल ज़रूर है, पर सही दिशा में की गई मेहनत से इसे पास करना नामुमकिन नहीं है. मेरी सलाह है कि आप पूरी लगन से तैयारी करें और खुद पर भरोसा रखें. अगर आप अच्छे marks ले आते हैं, तो IIT में admission के अलावा PSU (Public Sector Undertaking) में नौकरी का भी मौका मिल सकता है. तो देर किस बात की, लग जाइए तैयारी में.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…