×

GATE 2026 की पूरी जानकारी: आवेदन से लेकर Exam Result तक | GATE 2026 Notification

GATE 2026 Notification Registration Dates Iit Guwahati

GATE 2026 Notification : तो भइया, जो लोग engineering या science में graduate होने के बाद आगे की पढ़ाई का सोच रहे थे, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. IIT Guwahati ने GATE 2026 का official notification जारी कर दिया है. ये उन लोगों के लिए खास है जो M.Tech या Ph.D. करना चाहते हैं या फिर सरकारी नौकरी यानी PSU में जाना चाहते हैं. इस exam की सारी details, जैसे कि कब से form भरे जाएंगे और exam कब होगा, वो सब कुछ आ गया है. मैं आपको सब आसान भाषा में बताता हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

GATE 2026 के लिए Online registration कब से शुरू होगा?

 

GATE 2026 के लिए online आवेदन 25 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं. आप चाहें तो सीधे GATE की official website पर जाकर अपना form भर सकते हैं. आपको बस कुछ जरूरी documents तैयार रखने हैं, जैसे कि आपकी फोटो और signature. इसके लिए last date भी तय हो गई है. अगर आप बिना किसी extra fee के form भरना चाहते हैं, तो 25 सितंबर 2025 तक ये काम कर सकते हैं. और अगर किसी वजह से आप उस तारीख तक form नहीं भर पाए, तो late fee के साथ 6 अक्टूबर 2025 तक मौका मिलेगा.

 

Application के लिए जरूरी fees और documents

 

Form भरने के लिए आपको कुछ fees भी देनी होगी. General category के लड़कों के लिए ये fees ₹1,800 है, जबकि लड़कियों और SC/ST/PwD category के candidates के लिए ₹900 तय की गई है. fees आप online ही जमा कर सकते हैं. form भरते वक्त आपको अपनी passport size photo, signature और अपनी graduation की marksheet या certificate की soft copy upload करनी होगी. एक valid photo ID जैसे Aadhaar Card भी लगेगा.

Read More  IB Security Assistant Executive: सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, 4987 पदों पर भर्ती | IB Job Last Date

 

GATE 2026 Exam किस तारीख को होगा?

 

इस exam की तारीखें भी आ गई हैं. GATE 2026 का exam फरवरी 2026 में होगा. IIT Guwahati ने बताया है कि ये exam 7, 8, 14, और 15 फरवरी 2026 को होगा. ये computer-based test यानी CBT होगा. इसके लिए आप अपनी पसंद के हिसाब से exam center चुन सकते हैं. इस बार कुल 30 subjects के लिए exam होगा, जिसमें Engineering Sciences (XE) paper में एक नया sectional paper ‘Energy Science (XE-I)’ भी जोड़ा गया है. Exam के लिए admit card आप 3 जनवरी 2026 से download कर पाएंगे.

 

GATE 2026 के लिए क्या eligibility है?

 

GATE exam के लिए कोई age limit नहीं है. जो भी students अपनी graduation के तीसरे साल में हैं या उन्होंने अपनी graduation की पढ़ाई पूरी कर ली है, वो इस exam में बैठ सकते हैं. इसमें B.E., B.Tech, B.Arch, M.Sc. या ऐसे ही और भी कई graduate degree program शामिल हैं.

 

Exam का pattern क्या होगा?

 

GATE 2026 में सवाल कई तरह के होंगे और कुल paper 100 marks का होगा. इसमें आपको Multiple Choice Questions (MCQ) मिलेंगे, जिनमें से एक सही जवाब चुनना होगा. इसमें गलत जवाब पर negative marking भी होगी. साथ ही, Multiple Select Questions (MSQ) भी होंगे, जहाँ एक से ज़्यादा जवाब सही हो सकते हैं. इसके अलावा, Numerical Answer Type (NAT) सवाल भी होंगे, जिनमें आपको जवाब एक नंबर के रूप में लिखना होगा.

नतीजों की बात करें तो GATE 2026 का result 19 मार्च 2026 को घोषित कर दिया जाएगा. तो आप अपनी तैयारी में जुट जाइए.

Read More  TMC मेगा भर्ती 2025: 1773 पदों पर नौकरी, सैलरी और योग्यता की पूरी जानकारी | TMC Recruitment 2025

 

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed