GATE 2026 Application शुरू, जानें पूरी डिटेल्स | GATE 2026
GATE 2026 Application: GATE 2026 के लिए applications 25 अगस्त से शुरू हो रही हैं. Engineering, technology, science, commerce, और humanities की पढ़ाई करने वाले नौजवानों के लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है. इस साल IIT Guwahati इस exam को organise कर रहा है. अगर आप M.E., M.Tech, Ph.D. करना चाहते हैं या किसी सरकारी PSU में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह exam आपके लिए बहुत ज़रूरी है.
GATE 2026 के लिए eligibility criteria काफी flexible है. कोई भी student जिसने अपनी undergraduate degree पूरी कर ली है या फिर जो graduation के तीसरे या उससे higher year में है, वो apply कर सकता है. Age को लेकर कोई upper limit नहीं है. जो लोग 3-साल की B.Sc., B.A., या B.Com. की degree कर रहे हैं, वो भी अपने आखिरी साल में इस exam को दे सकते हैं.
Application fees भी इस बार revised की गई हैं.
Form भरते समय आपको कुछ ज़रूरी documents की जरूरत पड़ेगी. Documents को सही format और size में upload करना बहुत ज़रूरी है.
Form भरने का पूरा process online है.
याद रखें, late fee के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर, 2025 है, लेकिन मेरी सलाह है कि आप समय रहते ही apply कर दें ताकि आखिरी समय की rush से बचा जा सके.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…