फिरोजाबाद में सरकारी नौकरी: घर बैठे करें तैयारी, जानें कहाँ मिलेगी कोचिंग | Firozabad Coaching

Firozabad Coaching : फिरोजाबाद में जो बच्चे सरकारी नौकरी या कोई दूसरा competitive exam निकालना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. यहाँ अब अच्छे Coaching Centres खुल गए हैं और टीचर्स की भर्ती भी हो रही है. खास करके वो लोग जो TGT, PGT या PRT जैसे टीचरों के exams की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अब शहर में बहुत ऑप्शंस हैं. कुछ नए कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खुले हैं जो अलग-अलग Exams की तैयारी करवाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

फिरोजाबाद में टीचरों की भर्ती के ताज़ा हालात

 

हाल ही में, दिल्ली Public School, फिरोजाबाद में PGT English teacher की vacancy निकली थी जिसके लिए B.Ed के साथ post-graduate होना ज़रूरी था और 3 साल का teaching experience भी मांगा गया था. इसके अलावा, एक और बड़ी recruitment की बात हो रही है, जिसमें पूरे UP में 8800 पदों पर ECCE Educators की भर्ती होनी है. फिरोजाबाद में इसके लिए 100 सीटें हैं. ये वो पद होते हैं जहाँ छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम होता है. इसके लिए Home Science में Graduation और NTT या DPSE का डिप्लोमा होना ज़रूरी है. यह भर्ती पूरी तरह से merit-based है, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. अच्छी बात ये है कि यह पूरी प्रक्रिया 30 सितम्बर 2025 तक पूरी हो जाएगी. इसकी application online भरनी होगी, जो sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर शुरू होने वाली है.

 

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी

 

फिरोजाबाद में SSC, UPSC और दूसरे सरकारी Exams के लिए भी कई coaching centres हैं. कुछ Institute तो bank, police और railway exams की भी तैयारी कराते हैं. जैसे Talent Skills Academy, Sure Success Career Academy और Ravi Science Institute जैसे नाम यहाँ मशहूर हैं. Talent Skills Academy, Wali Gali Nagla Bari में है और Sure Success Career Academy हनुमान मंदिर के सामने है. ये institute अपने courses और अच्छे teachers के लिए जाने जाते हैं. इनके reviews भी काफी अच्छे हैं और लोग यहाँ से तैयारी करके काफी खुश हैं.

Read More  Indian Navy Recruitment 2025: 1266 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका | Indian Navy Jobs

 

तैयारी करने से पहले क्या जानें

 

अगर आप किसी coaching center में Admission लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये देखना चाहिए कि वहां कौन-कौन से exams की तैयारी होती है. फिर ये भी देखना चाहिए कि faculty कैसी है और उनके पढ़ाने का तरीका क्या है. TGT, PGT, PRT जैसे Teacher eligibility exams के लिए syllabus बहुत ज़रूरी होता है, तो ये ज़रूर देख लें कि coaching institute वो पूरा syllabus cover करता है या नहीं. कुछ centers mock tests और regular evaluation भी करवाते हैं, जो तैयारी में बहुत helpful होता है. एक और ज़रूरी बात, कई बार fake job offers भी आते हैं. हाल ही में, एलटी शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इसलिए किसी भी भर्ती के लिए हमेशा official website को ही check करें.

 

फिरोजाबाद में अब पढ़ाई का माहौल बहुत अच्छा हो गया है. यहाँ के students को अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. कई Institutes तो online classes की भी सुविधा देते हैं. आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई भी institute चुन सकते हैं. मगर हाँ, कोई भी फैसला लेने से पहले मैं तो कहूँगा कि दो-तीन centers में जाकर ज़रूर enquire करें. इससे आपको idea मिल जाएगा कि आपके लिए सबसे बेहतर कौन-सा है. और एक बात, सिर्फ कोचिंग पर भरोसा ना करें, अपनी खुद की मेहनत भी बहुत ज़रूरी है.

 

Leave a Comment