फर्जी आर्मी भर्ती स्कैम: एक सिपाही ने कई युवाओं को लगाया चूना | Fake Army Scam

Fake Army Recruitment Scam: आजकल बेरोज़गारी का फायदा उठाकर ठगी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला ओडिशा के भुवनेश्वर से सामने आया है, जहाँ एक आदमी को फ़र्ज़ी Army भर्ती scam चलाने के आरोप में पकड़ा गया है. Santosh Kumar Sethi नाम का ये शख्स कई युवाओं को Indian Army में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. यह सब तब खुला जब एक job aspirant ने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कैसे करता था लोगों के साथ धोखाधड़ी

 

संतोष कुमार सेठी, जो एक समय पर खुद भी Army में सिपाही था, लेकिन 2022 में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, अपना रौब दिखाने के लिए फ़र्ज़ी Army recruiter बन जाता था. लोगों का भरोसा जीतने के लिए वो अपनी पुरानी Army canteen smart card का इस्तेमाल करता था. वो job seekers को Army Air Defence College के पास ले जाता, अपनी canteen card से अंदर जाता और बाहर आकर उन्हें विश्वास दिलाता था कि उसकी पहुँच बहुत ऊपर तक है. वो नौकरी का वादा करके लोगों से मोटी रकम लेता था. एक पीड़ित, Santosh Kumar Swain ने बताया कि सेठी ने उससे ₹5,000 लिए और फ़र्ज़ी documents भी दिए. पुलिस को जानकारी मिली है कि उसने कई दूसरे लोगों से ₹1.25 लाख तक ठगे हैं. एक बार पैसा मिल जाने के बाद, आरोपी पीड़ितों से बात करना बंद कर देता था और उनका number भी block कर देता था.

 

जब हुआ सच्चाई का खुलासा

 

Read More  बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका: LBO एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | BOB LBO Admit Card

पैसा देने के बाद जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली और आरोपी ने उसका फ़ोन उठाना बंद कर दिया, तो उसे शक हुआ. उसने किसी तरह सेठी को ढूंढ निकाला और उससे अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया और पीड़ित को धमकाने लगा. परेशान होकर, पीड़ित ने Shahidnagar Police station में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान Berhampur के SP Saravana Vivek M ने बताया कि आरोपी पहले भी धोखाधड़ी के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है और अभी bail पर बाहर था. पुलिस ने इस बार भी तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष कुमार सेठी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शक है कि इस आदमी ने और भी कई लोगों को इसी तरह से चूना लगाया है.

 

पुलिस की कार्यवाही और लोगों के लिए सलाह

 

पुलिस ने सेठी को IPC की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर court में पेश किया है और बाकी पीड़ितों का भी पता लगा रही है. मेरी समझ से ऐसी Situation में हम सबको बहुत सावधान रहना चाहिए. अगर कोई आपको नौकरी दिलाने का वादा करता है और उसके लिए पैसों की मांग करता है, तो बहुत सतर्क हो जाएं. Army की भर्ती process में पैसे नहीं लगते. हमेशा official website पर जाकर ही जानकारी लेनी चाहिए. पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि अगर कोई और भी सेठी का शिकार हुआ हो, तो वो आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं. उम्मीद है कि इस धोखेबाज के सभी पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा और बाकी लोग भी ऐसे scams से बचकर रहेंगे.

Read More  रेलवे भर्ती 2025: RRC WCR Apprentice के 2865 पदों पर बंपर वैकेंसी | Railway Recruitment