EMRS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर आई है. Eklavya Model Residential Schools (EMRS) ने Teaching और Non-Teaching posts पर बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप भी teacher बनने या फिर किसी और सरकारी पद पर नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बड़ा मौका है. इस भर्ती में कुल 7,267 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए online आवेदन शुरू हो चुके हैं.
EMRS Vacancy Details: किन-किन पदों पर है मौका?
EMRS ने इस भर्ती में Principal से लेकर Lab Attendant तक, कई तरह के पदों के लिए vacancies निकाली हैं. इससे हर तरह की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. यहाँ पर post-wise vacancies की जानकारी दी गई है.
Post Name | Number of Posts |
Principal | 225 |
PGT Teacher | 1,460 |
TGT Teacher | 3,962 |
Female Staff Nurse | 550 |
Hostel Warden | 635 |
Accountant | 61 |
Junior Secretariat Assistant (JSA) | 228 |
Lab Attendant | 146 |
Total Posts | 7,267 |
EMRS Eligibility और Application Fee की पूरी जानकारी
अगर आप इस भर्ती के लिए apply करना चाहते हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. हर post के लिए educational qualification और age limit अलग-अलग है.
- Principal: Master’s Degree, B.Ed. और 12 साल का teaching experience ज़रूरी है.
- PGT: Master’s Degree और B.Ed. की Degree ज़रूरी है.
- TGT: Graduation के साथ B.Ed. की Degree और CTET या UPTET पास होना ज़रूरी है.
- Non-Teaching Staff (JSA/Accountant): Graduation और computer knowledge ज़रूरी है.
Application Fee भी post के हिसाब से अलग है, लेकिन एक बात अच्छी है कि SC, ST, PwBD और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए ये काफ़ी कम है.
- Principal: ₹2500 (General/OBC/EWS)
- PGT/TGT: ₹2000 (General/OBC/EWS)
- Non-Teaching Staff: ₹1500 (General/OBC/EWS)
- सभी महिला, SC/ST, PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹500 (सभी posts के लिए)
ये सारी fees online mode से भरी जा सकती है.
EMRS Exam Pattern और Important Dates
इस भर्ती में उम्मीदवारों का selection written examination, interview (कुछ posts के लिए) और document verification के आधार पर होगा. Written exam में 120 से 150 सवाल होंगे और हर गलत जवाब के लिए 1/4th negative marking होगी.
- Online Apply करने की Dates: 19 सितंबर से 23 अक्टूबर 2025.
- Exam Date: Exam की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ये November 2025 के आखरी हफ्ते में हो सकता है.
अगर आप भी इस exam में सफ़ल होना चाहते हैं, तो मेरा सुझाव है कि आप syllabus को अच्छे से समझकर तैयारी शुरू कर दें.
अगर आपको apply करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो आप इस YouTube video को देख सकते हैं, इसमें पूरी process बताई गई है.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।