दिल्ली यूनिवर्सिटी Mop-Up Round एडमिशन 2025 शुरू, जानें आवेदन का तरीका | DU UG Admission
DU Mop-Up Round Admission : जो स्टूडेंट्स Delhi University में एडमिशन लेने का सपना देख रहे थे और किसी वजह से उनका एडमिशन अब तक नहीं हो पाया, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. DU ने UG Admissions के लिए एक ‘mop-up’ round शुरू किया है. ये उन बच्चों के लिए आखिरी मौका है जो CUET के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते थे, क्योंकि इस बार एडमिशन 12th के नंबरों पर होगा. यह एक आखिरी मौका है खाली बची सीटों को भरने का.
यह mop-up round सबके लिए नहीं है. आपको ध्यान रखना होगा कि आप eligible हैं या नहीं.
Admissions का schedule बहुत tight है, इसलिए आपको जल्दी करनी होगी.
एडमिशन के समय आपको कुछ ज़रूरी documents की ज़रूरत पड़ेगी, जिनकी list मैंने नीचे दी है.
एडमिशन 12th क्लास के नंबरों के आधार पर ही होगा. DU में इसे ‘Best of Four’ कहा जाता है. इसका मतलब है कि आपके 12वीं में मिले नंबरों में से उन चार विषयों के नंबर लिए जाएंगे, जिनमें आपके सबसे अच्छे नंबर आए हैं. इनमें एक भाषा (language subject) और तीन सबसे अच्छे academic subjects शामिल होंगे.
Application fees कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग हैं.
अगर आप एक नए applicant हैं, तो आपको इस फीस के अलावा ₹1,000 की mop-up fee भी देनी होगी.
यह इस academic session का आखिरी एडमिशन round होगा, इसलिए मेरी राय में, अगर आपको DU में एडमिशन चाहिए, तो यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
IBPS RRB Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं,…
NHPC Non-Executive Recruitment : अगर आप एक Engineer हैं या किसी और Technical पद पर…
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…
IOCL Apprentice Recruitment : इंडियन ऑयल में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के…