डीएसएसएसबी रिजल्ट 2025: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट का नतीजा हुआ जारी, E-dossier करें तैयार | DSSSB Result
DSSSB Assistant Superintendent Result 2025: DSSSB की परीक्षा देने वाले मेरे साथियों, आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. DSSSB ने Assistant Superintendent (Post Code 111/23) के पद के लिए Physical Endurance Test (PET) का Result जारी कर दिया है. ये Result 22 जुलाई 2025 को आया था. मैं जानता हूँ कि आप सब अपने नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जिन लोगों का roll number इस list में है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई. अब आपका अगला कदम क्या होगा, चलिए मैं आपको इस बारे में बताता हूँ.
Cutoff Marks कितनी रहीं?
बहुत से बच्चों को ये जानने की जल्दी होती है कि cutoff marks कितनी रही. PET exam के लिए category-wise cutoff marks कुछ इस तरह हैं.
Category | Normalized Cut-off Marks (out of 200) |
UR (Unreserved) | 167.18 |
OBC (Other Backward Class) | 158.31 |
SC (Scheduled Caste) | 149.97 |
ST (Scheduled Tribe) | 140.98 |
अगर आपके marks इन cut-off marks से ज्यादा हैं, तो आपके पास अगले round में जाने का अच्छा मौका है.
Result आ गया, अब आगे क्या करें?
जिन उम्मीदवारों का नाम इस Result में है, उन्हें अब E-dossier upload करने के लिए बुलाया जाएगा. ये E-dossier आपके documents की online verification के लिए होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम final list में आए, तो E-dossier upload करना बहुत जरूरी है.
E-dossier कैसे Upload करें?
E-dossier upload करने का link कुछ ही दिनों में active हो जाएगा. आपको यह काम तय समय सीमा के अंदर करना होगा, नहीं तो आपकी candidature reject हो सकती है.
- Step 1: DSSSB की official website पर अपने login details से sign-in करें.
- Step 2: E-dossier link पर click करें. यहाँ आपको अपनी सारी personal और academic details भरनी होंगी.
- Step 3: अपनी सभी जरूरी documents की scanned copies upload करें. इसमें आपकी educational qualification certificates, caste certificate, और admit card जैसे documents शामिल होंगे.
- Step 4: सारी जानकारी और documents एक बार अच्छे से check कर लें. एक बार form submit करने के बाद आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.
खाली पद और ज़रूरी जानकारी
यह Result कुल 93 पदों के लिए है, जो Delhi Prisons Department में Assistant Superintendent की भर्ती के लिए हैं. पदों की संख्या category के हिसाब से इस तरह है:
- UR: 38
- OBC: 25
- SC: 14
- ST: 7
- EWS: 9
कहाँ से मिलेगा Result?
आप अपना Result सीधे DSSSB की official website पर जाकर download कर सकते हैं. PDF file में roll number के हिसाब से उम्मीदवारों की list दी गई है. अपना roll number check करने के लिए आप PDF file में search button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.