DSSSB Answer Key 2025 जारी: 3 अक्टूबर Last Date, 100 रुपये में Objection कैसे करें? | DSSSB Answer Key

DSSSB Answer Key 2025 : दिल्ली में सरकारी नौकरी दिलाने वाले बोर्ड Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने कुछ ज़रूरी Recruitment Exams की Answer Key जारी कर दी है. जिन लोगों ने Assistant Archaeologist, TGT (Computer Science) और दूसरे कई पदों के लिए CBT (Computer Based Test) दिया था, वे अब अपने नंबर चेक कर सकते हैं. यह Answer Key 29 सितंबर 2025 को जारी हुई है. अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब Board ने ग़लत दिया है, तो आप अपनी Objection () भी दर्ज़ करा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन परीक्षाओं की Answer Key आई है और Vacancy Details

यह Answer Key उन सभी Online Exams के लिए है जो 10 सितंबर से 15 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किए गए थे. यह Provisional Answer Key है, जिसका मतलब है कि अगर सही पाई जाती है, तो Board इसमें सुधार करेगा.

इन पदों के लिए Answer Key आई है, और इनकी Vacancy इस प्रकार है:

पद का नाम (Post Name) पोस्ट कोड (Post Code) कुल पद (Total Vacancies)
TGT (Computer Science)
Assistant Archaeologist
Veterinary and Livestock Inspector
Salesman Grade-I
Account Assistant cum Cashier

 

Answer Key डाउनलोड और Objection की Last Date

 

Answer Key डाउनलोड करना मुश्किल नहीं है, पर दर्ज़ करने की Last Date को लेकर बहुत ध्यान रखना चाहिए.

Answer Key डाउनलोड करने का तरीका:

  1. सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाइए.
  2. Answer Key लिंक पर क्लिक कीजिए.
  3. Login के लिए अपना Application Number और Date of Birth भरिए.
  4. Login करते ही आपके सामने Answer Key और आपकी Response Sheet आ जाएगी.
Read More  NEET Counselling Round 2 का रिजल्ट आया, क्या आपको मिला मनपसंद कॉलेज? | NEET UG Counselling Result

Objection दर्ज़ कराने की ज़रूरी Details:

  • Objection Window: Answer Key पर दर्ज़ कराने की 29 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है.
  • Last Date: दर्ज़ कराने की Last Date 3 अक्टूबर 2025 है. यह तारीख हाथ से निकलने न पाए.
  • Fees और Proof: Objection दर्ज़ कराने के लिए General/OBC/EWS उम्मीदवारों को ₹100 की फीस देनी होगी. के साथ आपको अपनी बात को सही साबित करने के लिए कोई Valid Proof (जैसे का ) भी अपलोड करना ज़रूरी है.

 

आगे क्या होगा? (Selection Process और Cut-off)

 

Provisional Answer Key पर मिलने के बाद DSSSB उन पर विचार करेगा और Final Answer Key जारी करेगा, जिसके आधार पर घोषित किया जाएगा.

Selection Process की बात करें तो DSSSB में कई चरणों में होता है:

  • Tier-I Exam (CBT): यह Written Exam होता है, जिसमें आपको और दोनों क्लियर करने होते हैं.
  • Tier-II / Skill Test: कुछ पदों (जैसे ) के लिए या (Typing, Stenography) होता है, पर और के लिए आम तौर पर सिर्फ होता है.
  • Document Verification (e-dossier): लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को के ज़रिए अपने सभी करने होते हैं, जिसके बाद होती है.

आप करने के लिए की Official Website dsssb.delhi.gov.in पर कर सकते हैं. इस पूरे को गंभीरता से लें, क्योंकि दर्ज़ कराने का के बाद हो जाएगा.

Leave a Comment