DRDO Apprentice Vacancy 2025 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करने का सपना देखने वाले नौजवानों के लिए एक शानदार मौक़ा आया है. देश की इस सबसे बड़ी डिफेंस रिसर्च संस्था ने Apprentice के 195 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. Apprentice का मतलब होता है ट्रेनिंग, जिसके दौरान आपको बढ़िया stipend भी मिलता है. यह भर्ती हैदराबाद में DRDO के एक Research Centre Imarat (RCI) के लिए है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह मौक़ा ITI, Diploma, और Engineering Graduate तीनों तरह के स्टूडेंट्स के लिए है. इसका ऑनलाइन एप्लीकेशन कल यानी 27 सितंबर से शुरू हो रहा है. मैं आपको बता दूँ कि यह ट्रेनिंग एक साल की होगी, जो आपके करियर को एक मज़बूत आधार देगी.
DRDO Apprentice: कुल पद और आवेदन की आख़िरी तारीख़
देखिए, DRDO ने कुल 195 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें अलग-अलग एजुकेशनल बैकग्राउंड वाले लोगों के लिए सीटें हैं.
पद का नाम (Post Name) | कुल रिक्तियां (Total Vacancies) | Stipend (प्रति माह) |
Graduate Apprentice (B.E./B.Tech.) | 40 | ₹9,000 |
Technician (Diploma) Apprentice | 20 | ₹8,000 |
ITI Trade Apprentice | 135 | सरकारी नियमों के हिसाब से |
कुल (Total) | 195 |
ज़रूरी तारीख़ें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख़: 27 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की आख़िरी तारीख़: 28 अक्टूबर 2025
मेरा मानना है कि आख़िरी डेट का इंतज़ार नहीं करना चाहिए. जैसे ही लिंक एक्टिव हो, आपको फ़ॉर्म भर देना चाहिए.
कौन कर सकता है अप्लाई? (योग्यता और Age Limit)
हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) माँगी गई है. अगर आप इनमें से किसी भी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो आप ज़रूर अप्लाई करें:
- Graduate Apprentice (B.E./B.Tech.):
- ज़रूरी ब्रांच: ECE, EEE, CSE, Mechanical या Chemical Engineering.
- Technician (Diploma) Apprentice:
- ज़रूरी ब्रांच: संबंधित इंजीनियरिंग विषयों (ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical) में Diploma होना चाहिए.
- ITI Trade Apprentice:
- ज़रूरी ट्रेड्स: Fitter, Welder, Turner, Electrician, Electronic Mechanic, COPA, Library Assistant, आदि में ITI Certificate (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त).
ज़रूरी शर्तें (Eligibility Conditions):
- पासिंग ईयर (Passing Year): सिर्फ़ वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 2021, 2022, 2023, 2024 या 2025 में अपनी क्वालिफ़ाइंग परीक्षा पास की है.
- आयु सीमा (Age Limit): DRDO में Apprentice के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 सितंबर 2025 तक 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
- आयु में छूट: आरक्षित कैटेगरी (SC/ST/OBC/PwD) के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी.
सिलेक्शन का तरीक़ा और आवेदन के 3 सबसे ज़रूरी क़दम
DRDO में भर्ती मेरिट के आधार पर होती है, यानी कोई लिखित परीक्षा (Written Exam) नहीं होगी, जो एक बड़ी राहत की बात है.
सिलेक्शन प्रोसेस:
- शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting): आपका चयन आपकी शैक्षणिक योग्यता (मार्क्स) के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा.
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की जाँच के लिए हैदराबाद बुलाया जाएगा.
- मेडिकल टेस्ट (Medical Test): आख़िरी चरण में आपको मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.
ऑनलाइन अप्लाई करने के 3 ज़रूरी क़दम (Mandatory Steps):
DRDO में अप्लाई करने से पहले आपको ये काम ज़रूर करने हैं, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा:
- कदम 1 (ग्रेजुएट/डिप्लोमा के लिए): NATS पोर्टल (www.mhrdnats.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएँ.
- कदम 2 (ITI के लिए): Apprenticeship India पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ.
- कदम 3 (सभी के लिए): इन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के बाद ही DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फ़ॉर्म भरें.
अगर आप भी DRDO जैसी प्रतिष्ठित संस्था में काम करने का तजुर्बा लेना चाहते हैं, तो यह मौक़ा छोड़ना नहीं चाहिए. अप्लाई करने के लिए आप DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर “Careers” या “What’s New” सेक्शन चेक कर सकते हैं.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।