डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी: CUET के बिना भी मिलेगा PG कोर्स में दाखिला! | PG Admission without CUET

PG Admission without CUET: सागर की Dr. Harisingh Gour University में उन सभी छात्रों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका है जो किसी वजह से CUET (Common University Entrance Test) का एग्जाम नहीं दे पाए थे. Central University में PG Courses में एडमिशन के लिए CUET ज़रूरी होता है, लेकिन इस बार चौथी काउंसलिंग में कुछ Departments में सीटें खाली रह गई हैं. इसीलिए, यूनिवर्सिटी ने उन स्टूडेंट्स को भी मौका दिया है जो CUET पास नहीं कर पाए थे या फिर एग्जाम दिया ही नहीं था. ये एक तरह से open admission जैसा है. इस खबर से उन छात्रों को बहुत राहत मिलेगी जो यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे थे. मैं तो कहूँगा कि अगर आपने CUET नहीं दिया था और आपको किसी PG Course में दाखिला चाहिए, तो ये मौका बिल्कुल मत छोड़ना.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन-कौन से Courses में एडमिशन मिलेगा?

 

यूनिवर्सिटी में M.A., M.Sc., M.Com., M.B.A., M.C.A., M.Lib.I.Sc., M.Ed., L.L.M., M.J.M.C. (Journalism & Mass Communication) जैसे कई Postgraduate courses हैं. अभी किन-किन Departments में सीटें खाली हैं, इसकी पूरी जानकारी तो आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ही मिलेगी, लेकिन खबर से पता चला है कि कुछ Departments में सीटें बची हैं. तो अगर आपका CUET का स्कोर अच्छा नहीं था या आपने एग्जाम नहीं दिया था, तब भी आप अपनी पसंद के Course में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये मौका उन लोगों के लिए है जो बस एक मौका चाहते थे अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाने का.

 

Admission के लिए क्या करना होगा?

 

Read More  नौकरी की तलाश है? 14 अगस्त को लग रहा है Placement Camp, यहां जानें पूरी जानकारी | Placement Camp

इस चौथी काउंसलिंग के लिए आपको 15 अगस्त की रात 11:59 तक Registration कराना होगा. अगर आपने CUET दिया था लेकिन किसी वजह से counseling के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, तो भी आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आपको यूनिवर्सिटी की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको CUET-PG का Application Number और अपनी date of birth लगानी होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने Document Upload करने होंगे और फिर Fee जमा करनी होगी. एडमिशन के समय कुछ ज़रूरी Document साथ ले जाने होंगे, जैसे कि 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, CUET का Scorecard और जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) अगर लागू हो तो.

 

किन छात्रों को मिलेगा मौका?

 

यह मौका उन छात्रों के लिए है जिन्होंने CUET का एग्जाम नहीं दिया था या फिर वो CUET में पास नहीं हो पाए थे. इसके अलावा, जिन छात्रों ने CUET का एग्जाम दिया था लेकिन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, वे भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. यह चौथी काउंसलिंग खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए की जा रही है. तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो देर मत करिए. क्योंकि हर विषय में खाली सीटों की संख्या अलग-अलग है और यह पूरी तरह से merit पर आधारित होगा.

 

Leave a Comment