DHBVN में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 285 पद: GATE स्कोर पर सीधी भर्ती, कोई इंटरव्यू नहीं | DHBVN AE Job

DHBVN Assistant Engineer Recruitment : अगर आपने इंजीनियरिंग (Engineering) की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये ख़बर आपके लिए किसी बड़े तोहफ़े से कम नहीं है. हरियाणा के बिजली विभाग (Power Department) में Assistant Engineer (AE) के 285 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको कोई नया एग्जाम नहीं देना है. अगर आपके पास GATE Score है, तो उसी के आधार पर आपका सलेक्शन होगा. मैं आपको बता दूँ, यहाँ सीधी भर्ती है, यानी इंटरव्यू नहीं है! तो जिन लोगों ने अपनी B.Tech या M.Tech पूरी कर ली है, उनके लिए ये बेहतरीन मौक़ा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

DHBVN AE Vacancy 2025: कुल पद और कंपनियों में ब्रेकअप (Post Breakdown)

ये भर्ती सिर्फ़ DHBVN (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) में नहीं, बल्कि हरियाणा की चार बिजली कंपनियों (HPUs) में है. इन सभी को मिलाकर 285 असिस्टेंट इंजीनियर के पद भरे जाने हैं. आपके लिए किस कंपनी में कितनी सीट है, इसकी जानकारी यहाँ है:

कंपनी (Utility Name) इलेक्ट्रिकल (Electrical Cadre) मैकेनिकल (Mechanical Cadre) सिविल (Civil Cadre)
HPGCL 83 55 08
DHBVNL 54 NIL 02
UHBVNL 52 NIL 02
HVPNL 22 NIL 07
कुल पद 211 55 19
  • ऑनलाइन अप्लाई शुरू: 29 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन अप्लाई की आख़िरी तारीख़: 29 अक्टूबर 2025
  • आयु सीमा (Age Limit): कम से कम 20 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 42 साल (29 अक्टूबर 2025 तक). आरक्षित कैटेगरी को सरकारी नियम के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.

 

ज़रूरी योग्यता: कौन सा GATE स्कोर और कितनी फीस लगेगी? (Eligibility Criteria)

ये बात गांठ बांध लीजिए कि अगर आपके पास GATE Score नहीं है, तो आप इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते हैं.

Read More  JNVST Class 6 Admission 2026: Online Apply करने की Last Date बढ़ी | JNVST Class 6

 

GATE Score और डिग्री की शर्तें

 

  1. ज़रूरी डिग्री: आपके पास संबंधित ट्रेड में फुल-टाइम B.E. / B.Tech (या Master of Engineering) की डिग्री होनी चाहिए.
    • मिनिमम मार्क्स: जनरल/अन्य कैटेगरी के लिए कम से कम 60% मार्क्स और हरियाणा के SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 55% मार्क्स ज़रूरी हैं.
  2. GATE स्कोर की अनिवार्यता: आपका चयन सिर्फ़ इन GATE पेपर्स के वैलिड स्कोर (2022, 2023, 2024 या 2025) पर ही होगा:
    • Electrical AE: GATE पेपर कोड EE (Electrical Engineering).
    • Mechanical AE: GATE पेपर कोड ME (Mechanical Engineering).
    • Civil AE: GATE पेपर कोड CE (Civil Engineering).
  3. हिन्दी/संस्कृत: 10वीं (Matric) में आपके पास हिन्दी या संस्कृत में से कोई एक विषय ज़रूर होना चाहिए.

 

एप्लीकेशन फीस (Application Fee)

 

फीस जमा करने से पहले अपनी कैटेगरी और डोमिसाइल (Domicile) को ध्यान से देखें, क्योंकि फीस में बड़ा फ़र्क़ है:

कैटेगरी (Category) फीस (Fee)
जनरल मेल और अन्य राज्यों के उम्मीदवार ₹590/-
हरियाणा के SC/BC-A/BC-B/EWS मेल ₹148/-
सभी राज्यों की महिला कैंडिडेट्स (General और Reserved) ₹148/-
दिव्यांग (PwD) उम्मीदवार (केवल हरियाणा के) NIL

 

सलेक्शन का तरीक़ा: कोई इंटरव्यू नहीं, Pay Level 9 की सैलरी

 

ये एक गोल्डन चांस है क्योंकि इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा. आपका सलेक्शन केवल GATE Score की मेरिट पर किया जाएगा.

  • सलेक्शन का आधार: आपका चयन पूरी तरह से आपके GATE Score (1000 में से प्राप्त) की मेरिट पर किया जाएगा.
  • सैलरी (Pay Scale): चुने गए असिस्टेंट इंजीनियर को Pay Matrix Level-9 के तहत ₹53,100 से ₹1,67,800 के बीच सैलरी मिलेगी.

अगर आपके पास GATE Score है और आप इस कट-ऑफ में आ रहे हैं, तो बिना किसी देरी के 29 अक्टूबर 2025 से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिए. फ़ॉर्म भरने के लिए आप DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट www.dhbvn.org.in चेक कर सकते हैं. फ़ॉर्म भरते समय सभी डॉक्यूमेंट्स और GATE Scorecard को ध्यान से अपलोड करें.

Read More  NEET UG 2025: फॉर्म भरने से पहले Aadhaar में ये गलती सुधार लें | NEET UG 2025 Registration

Leave a Comment