दिल्ली पुलिस में निकली 7565 सरकारी नौकरियां, यहां जानें कैसे करें आवेदन | Delhi Police Constable

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : दिल्ली पुलिस में Constable बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने दिल्ली पुलिस Constable (Executive) की भर्ती के लिए एक notification जारी किया है. इसमें कुल 7565 posts हैं, जिनमें से 2496 posts महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. ये सरकारी नौकरी उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जिन्होंने 12th पास कर ली है. मुझे लगता है कि इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से जाने नहीं देना चाहिए, खासकर जब इतने बड़े पैमाने पर भर्तियां हो रही हैं. Online apply करने की तारीख 22 September 2025 से शुरू होकर 21 October 2025 तक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Delhi Police Constable Vacancy Details 2025

इस भर्ती में कुल 7565 posts हैं, जिन्हें अलग-अलग categories में बांटा गया है. Male और Female candidates के लिए posts का breakdown आप इस table में देख सकते हैं:

Post UR EWS OBC SC ST Total
Male Constable 3174 756 1608 1386 641 5069
Female Constable 1047 249 531 457 212 2496
Total 4221 1005 2139 1843 853 7565

 

Selection Process और फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी

 

इस भर्ती के लिए selection एक तय process से होगा. सबसे पहले एक Computer Based Examination (CBE) होगा, उसके बाद Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT) होगा और फिर Document Verification और Medical Exam होगा.

  • Computer Based Examination (CBE): इसमें 100 सवाल होंगे और 100 marks का होगा. Exam के लिए 90 minutes मिलेंगे. इसमें Negative Marking भी होगी, हर गलत जवाब पर 0.25 marks कटेंगे.
  • Physical Test (PE&MT): जो लोग CBE पास कर लेंगे, उन्हें physical test के लिए बुलाया जाएगा. ये सिर्फ qualifying nature का है. यहां male और female candidates के लिए अलग-अलग requirements हैं:
Read More  SBI क्लर्क Prelims Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड | SBI Clerk Admit Card

 

Male Candidates के लिए Physical Test

 

  • रेस (1600 meters):
    • 30 साल तक की उम्र: 6 minutes
    • 30 से 40 साल की उम्र: 7 minutes
    • 40 साल से ऊपर की उम्र: 8 minutes
  • Long Jump: 14 Feet
  • High Jump: 3’9”

 

Female Candidates के लिए Physical Test

 

  • रेस (1600 meters):
    • 30 साल तक की उम्र: 8 minutes
    • 30 से 40 साल की उम्र: 9 minutes
    • 40 साल से ऊपर की उम्र: 10 minutes
  • Long Jump: 10 Feet
  • High Jump: 3 Feet

 

योग्यता, सैलरी और आवेदन शुल्क

 

इस भर्ती के लिए योग्यता, सैलरी और आवेदन शुल्क की जानकारी यहां दी गई है:

  • Educational Qualification:
    • ज्यादातर posts के लिए 12th (Senior Secondary) पास होना ज़रूरी है.
    • लेकिन दिल्ली पुलिस के serving, retired या deceased personnel/MTS के बच्चों और कुछ खास posts (जैसे bandsmen, buglers, drivers) के लिए 11th पास भी चलेगा.
  • Age Limit:
    • आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए (1 जुलाई 2025 तक). SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और दूसरे reserved categories के लिए भी उम्र में छूट दी जाएगी.
  • Driving Licence: Male candidates के पास PE&MT के समय LMV (Motorcycle or Car) का valid driving licence होना चाहिए. Learner’s Licence मान्य नहीं होगा.
  • Salary (Pay Scale):
    • इस पद के लिए salary 7th Pay Commission के Pay Level 3 के तहत है.
    • इसका Pay Scale ₹21,700 से शुरू होकर ₹69,100 तक जाता है.
    • शुरुआत में in-hand salary करीब ₹38,000 से ₹43,000 तक हो सकती है.
  • Application Fee: General, OBC और EWS category के लिए ₹100 है. महिला उम्मीदवारों और SC/ST/Ex-Servicemen के लिए कोई application fee नहीं है.
Read More  CTET 2025: 9वीं से 12वीं तक के लिए अभी नहीं होगा CTET, जानें NCTE का बड़ा फैसला | CTET 2025 Update

मुझे लगता है कि जो भी युवा Delhi Police में जाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बहुत अच्छा मौका है. Exam की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो. Official जानकारी के लिए आप SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर भी जा सकते हैं.

 

Leave a Comment