CTET प्री-एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, यहाँ देखें अपना एग्जाम सिटी | CTET Admit Card
CTET Pre-Admit Card 2024 : CTET (Central Teacher Eligibility Test) का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर है. CBSE ने CTET December 2024 एग्जाम के लिए pre-admit card जारी कर दिया है. इसे exam city slip भी कहते हैं. यह slip 3 दिसंबर, 2024 को official वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हुई थी. इस slip का मकसद है आपको ये बताना कि आपका एग्जाम किस शहर में है, ताकि आप अपने सफर का plan बना सकें. Final admit card 12 दिसंबर, 2024 को जारी होगा.
अपनी exam city slip देखने के लिए आपको बस कुछ आसान steps follow करने होंगे.
CTET December 2024 का exam 14 दिसंबर, 2024 (शनिवार) को होना तय है. एग्जाम दो shifts में होगा.
हर paper के लिए आपको 2.5 घंटे यानी 150 मिनट मिलेंगे. यह exam pen और paper mode (offline) में होगा.
Exam City Slip और Admit Card में थोड़ा फर्क होता है. Exam city slip में सिर्फ आपका city, date, और shift होता है, जबकि admit card में बहुत सारी जानकारी होती है.
Final admit card 12 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है, तो उसे भी डाउनलोड करना मत भूलिएगा.
एग्जाम सेंटर पर आपको ये चीजें अपने साथ लेकर जाना जरूरी है. इनके बिना आपको अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.
साथ ही, एग्जाम हॉल में आपकी biometric attendance भी ली जाएगी और आपकी फोटो खींची जाएगी.
एग्जाम सेंटर पर ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं. अगर पकड़े गए तो आपको एग्जाम से बाहर किया जा सकता है.
CTET का एग्जाम दो papers के लिए होता है. दोनों में 150 सवाल होते हैं और कोई negative marking नहीं होती.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…