CTET प्री-एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, यहाँ देखें अपना एग्जाम सिटी | CTET Admit Card

CTET Pre-Admit Card 2024 : CTET (Central Teacher Eligibility Test) का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर है. CBSE ने CTET December 2024 एग्जाम के लिए pre-admit card जारी कर दिया है. इसे exam city slip भी कहते हैं. यह slip 3 दिसंबर, 2024 को official वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हुई थी. इस slip का मकसद है आपको ये बताना कि आपका एग्जाम किस शहर में है, ताकि आप अपने सफर का plan बना सकें. Final admit card 12 दिसंबर, 2024 को जारी होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कैसे देखें अपना Exam City Slip?

 

अपनी exam city slip देखने के लिए आपको बस कुछ आसान steps follow करने होंगे.

  1. सबसे पहले, official वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  2. Homepage पर आपको “View Date & City for CTET December 2024” का लिंक मिलेगा. उस पर click करें.
  3. अब एक नया page खुलेगा, जिसमें आपको अपना Application Number और Date of Birth (dd/mm/yyyy format में) डालना है.
  4. ये details डालने के बाद आप अपनी exam city slip देख पाएंगे. इसे डाउनलोड करके printout जरूर निकाल लें.

 

Exam की तारीख और timings

 

CTET December 2024 का exam 14 दिसंबर, 2024 (शनिवार) को होना तय है. एग्जाम दो shifts में होगा.

  • Paper 2 (Classes 6 to 8) का exam सुबह की shift में होगा, यानी 9:30 AM से 12:00 PM तक.
  • Paper 1 (Classes 1 to 5) का exam शाम की shift में होगा, यानी 2:00 PM से 4:30 PM तक.

हर paper के लिए आपको 2.5 घंटे यानी 150 मिनट मिलेंगे. यह exam pen और paper mode (offline) में होगा.

Read More  राजस्थान कॉलेज एडमिशन 2025: 72,000 से ज़्यादा सीटें खाली, तुरंत करें अप्लाई | Rajasthan College Admission

 

Admit Card में क्या-क्या होगा?

 

Exam City Slip और Admit Card में थोड़ा फर्क होता है. Exam city slip में सिर्फ आपका city, date, और shift होता है, जबकि admit card में बहुत सारी जानकारी होती है.

  • आपका नाम, Roll Number, और Registration Number.
  • आपके माता-पिता का नाम.
  • आपकी जन्म-तिथि, लिंग, और कैटेगरी.
  • एग्जाम सेंटर का पूरा पता.
  • Reporting Time और Gate Closing Time.
  • पेपर 1 और/या पेपर 2 के लिए आपके द्वारा चुनी गई भाषा.
  • एग्जाम के लिए जरूरी guidelines.

Final admit card 12 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है, तो उसे भी डाउनलोड करना मत भूलिएगा.

 

एग्जाम में क्या-क्या साथ लेकर जाएं?

 

एग्जाम सेंटर पर आपको ये चीजें अपने साथ लेकर जाना जरूरी है. इनके बिना आपको अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.

  • Admit card का साफ printout.
  • एक original photo ID, जैसे Aadhar Card, PAN Card, Driving License, या Passport.
  • एक अच्छी क्वालिटी का Blue या Black Ballpoint Pen.
  • एक transparent water bottle.

साथ ही, एग्जाम हॉल में आपकी biometric attendance भी ली जाएगी और आपकी फोटो खींची जाएगी.

 

एग्जाम में ये सामान बिल्कुल न ले जाएं

 

एग्जाम सेंटर पर ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं. अगर पकड़े गए तो आपको एग्जाम से बाहर किया जा सकता है.

  • Mobile phone, Bluetooth device, Earphones, Watch.
  • Calculator, Laptop, Camera, Scanner.
  • Handbags, Wallet, Belt, Jewellery.
  • Study material या किसी भी तरह के paper.
  • कोई भी खाने का सामान.

 

Exam में कौन-कौन से subject होंगे?

 

CTET का एग्जाम दो papers के लिए होता है. दोनों में 150 सवाल होते हैं और कोई negative marking नहीं होती.

  • Paper 1 के लिए subjects हैं: Child Development and Pedagogy, Language-I, Language-II, Mathematics, और Environmental Studies.
  • Paper 2 के लिए subjects हैं: Child Development and Pedagogy, Language-I, Language-II, और (Mathematics & Science) या (Social Studies/Social Science).
Read More  BPSC ASO Exam Date 2025: BPSC असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की नई तारीख, तैयारी अभी से शुरू करें. | BPSC ASO Exam Date

Leave a Comment