CTET 2025 का Notification जल्द: कब होगा जारी और कैसे करें Apply | CTET Notification 2025
CTET Notification 2025 : अगर आप भी एक teacher बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Central Teacher Eligibility Test यानी CTET 2025 की official notification जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. CBSE यानी Central Board of Secondary Education इस परीक्षा को करवाता है और ये उन सभी लोगों के लिए है जो Central Government के schools जैसे KVS, NVS, Army School और दूसरे CBSE schools में classes 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. ये exam साल में दो बार होता है – एक July में और दूसरा December में.
CTET exam देने के लिए कुछ योग्यता यानी eligibility criteria हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. इसमें कोई maximum age limit नहीं है. अगर आप B.Ed. या D.El.Ed. या कोई और Teacher Training course कर रहे हैं और आप final year में हैं, तो भी आप इस exam के लिए apply कर सकते हैं.
Eligibility के लिए जरूरी योग्यताएं नीचे दी गई हैं:
CTET में दो पेपर होते हैं – Paper 1 और Paper 2.
हर पेपर 150 marks का होता है और 150 questions होते हैं. हर सही जवाब के लिए एक mark मिलता है और कोई negative marking नहीं होती.
Application fees category के हिसाब से अलग-अलग हैं.
Form भरने की तारीख जल्द ही ctet.nic.in पर जारी होगी. मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप official website को check करते रहें.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
AIIMS Jodhpur Recruitment: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…
Supreme Court Recruitment: देश की सबसे बड़ी अदालत, सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सपना…
Assistant Professor Recruitment : जो लोग कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं, उनके लिए…
DU Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज में नौकरी की तलाश…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: भाई, अगर आप भी CA (Chartered Accountancy) Foundation Exam…
High Court Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बहुत…