×

CTET 2025 का Notification जल्द: कब होगा जारी और कैसे करें Apply | CTET Notification 2025

Ctet 2025 Notification Date Release Date

CTET Notification 2025 : अगर आप भी एक teacher बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Central Teacher Eligibility Test यानी CTET 2025 की official notification जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. CBSE यानी Central Board of Secondary Education इस परीक्षा को करवाता है और ये उन सभी लोगों के लिए है जो Central Government के schools जैसे KVS, NVS, Army School और दूसरे CBSE schools में classes 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. ये exam साल में दो बार होता है – एक July में और दूसरा December में.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन दे सकता है ये Exam.

 

CTET exam देने के लिए कुछ योग्यता यानी eligibility criteria हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. इसमें कोई maximum age limit नहीं है. अगर आप B.Ed. या D.El.Ed. या कोई और Teacher Training course कर रहे हैं और आप final year में हैं, तो भी आप इस exam के लिए apply कर सकते हैं.

Eligibility के लिए जरूरी योग्यताएं नीचे दी गई हैं:

  • Senior Secondary (12th) में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए और साथ में दो साल का Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) या इसके equivalent कोई कोर्स पास किया हो या final year में हों.
  • Graduation और दो साल का Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) पास किया हो या final year में हों.
  • Graduation में कम से कम 50% मार्क्स और B.Ed. की डिग्री हो.

 

Exam Pattern और Application Fees.

 

CTET में दो पेपर होते हैं – Paper 1 और Paper 2.

  • Paper 1: ये उन लोगों के लिए है जो classes 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. इसमें 5 subjects होते हैं – Child Development and Pedagogy, Language I, Language II, Mathematics और Environmental Studies.
  • Paper 2: ये उन लोगों के लिए है जो classes 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. इसमें 4 subjects होते हैं – Child Development and Pedagogy, Language I, Language II, और Mathematics and Science या फिर Social Studies/Social Sciences में से कोई एक.
Read More  GATE 2026 की पूरी जानकारी: आवेदन से लेकर Exam Result तक | GATE 2026 Notification

हर पेपर 150 marks का होता है और 150 questions होते हैं. हर सही जवाब के लिए एक mark मिलता है और कोई negative marking नहीं होती.

Application fees category के हिसाब से अलग-अलग हैं.

  • General और OBC candidates के लिए: एक पेपर के लिए Rs 1000 और दोनों पेपर्स के लिए Rs 1200.
  • SC, ST और PwD candidates के लिए: एक पेपर के लिए Rs 500 और दोनों पेपर्स के लिए Rs 600.

Form भरने की तारीख जल्द ही ctet.nic.in पर जारी होगी. मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप official website को check करते रहें.

 

Avatar photo

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed