CSIR UGC NET December 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ़ से साइंस वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी ख़बर निकलकर आ रही है. जो लोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ज्वाइंट CSIR UGC NET दिसंबर 2025 सेशन का नोटिफिकेशन आ गया है. मैं आपको बता दूँ कि यह साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फ़ील्ड वालों के लिए ही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है, मतलब अब ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है. अगर आप PhD में एडमिशन या टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो फ़ौरन इसकी तैयारी शुरू कर दीजिए. सारी ज़रूरी तारीखें और कौन अप्लाई कर सकता है, यह मैं आपको बता रहा हूँ.
CSIR NET 2025: ज़रूरी तारीखें और फ़ीस (Application Fees)
यह जानना सबसे ज़रूरी है, क्योंकि अगर वक़्त निकल गया तो सब बेकार हो जाएगा. ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत 25 सितंबर 2025 से हो गई थी. अब आपके पास लगभग एक महीने का वक़्त है.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आख़िरी तारीख़: 24 अक्टूबर 2025 (रात 11:50 PM तक).
- एप्लीकेशन फीस जमा करने की आख़िरी तारीख़: 25 अक्टूबर 2025 (रात 11:50 PM तक).
- करेक्शन विंडो (Form Correction): 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक.
- परीक्षा की तारीख़ (Exam Date): 18 दिसंबर 2025.
एप्लीकेशन फ़ीस आप Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI से जमा कर सकते हैं.
कैटेगरी (Category) | फीस (Fee) |
General / EWS | ₹1150 |
OBC (Non-Creamy Layer) | ₹600 |
SC / ST / PwD / Third Gender | ₹325 |
अगर आप सही वक़्त पर अप्लाई नहीं करते हैं, तो बाद में कोई चांस नहीं मिलेगा. इसलिए मेरा कहना है कि फ़टाफ़ट जाकर ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए.
JRF और Assistant Professor के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
इस परीक्षा में कौन शामिल हो सकता है, इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपकी योग्यता (Qualification) क्या होनी चाहिए.
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
- जनरल और EWS कैटेगरी के लिए: मास्टर डिग्री या उसके बराबर की कोई डिग्री में कम से कम 55% नंबर होने चाहिए.
- OBC-NCL, SC, ST, PwD और Third Gender कैटेगरी के लिए: मास्टर डिग्री में कम से कम 50% नंबर ज़रूरी हैं.
- जो स्टूडेंट्स अभी मास्टर डिग्री के आख़िरी साल या सेमेस्टर में हैं (Appearing candidate), वो भी अप्लाई कर सकते हैं.
- 4-साल की बैचलर डिग्री (Four-Year Bachelor’s Degree) वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने कम से कम 75% अंक हासिल किए हों.
- आयु सीमा और छूट (Age Limit & Relaxation):
- Assistant Professor/Lectureship: इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
- Junior Research Fellowship (JRF): अधिकतम आयु 30 साल रखी गई है (1 दिसंबर 2025 तक).
- JRF आयु में छूट (Age Relaxation): आरक्षित कैटेगरी को सरकारी नियम के हिसाब से छूट मिलती है.
- SC, ST, PwD, Third Gender और सभी महिला कैंडिडेट्स को 5 साल तक की छूट मिलेगी (यानी अधिकतम 35 साल तक).
- OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) कैंडिडेट्स को 3 साल तक की छूट मिलेगी (यानी अधिकतम 33 साल तक).
CSIR NET के मुख्य 5 विषय (Main Subjects) क्या हैं?
यह इम्तिहान सिर्फ़ साइंस के पाँच विषयों के लिए होता है. जो स्टूडेंट्स इन विषयों में रिसर्च या टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इन्हीं में से किसी एक को चुनना होगा.
- केमिकल साइंसेज (Chemical Sciences)
- अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन और प्लानेट्री साइंसेज (Earth, Atmospheric, Ocean, and Planetary Sciences)
- लाइफ साइंसेज (Life Sciences)
- मैथमेटिकल साइंसेज (Mathematical Sciences)
- फिजिकल साइंसेज (Physical Sciences)
अगर आप इनमें से किसी भी विषय से जुड़े हैं तो आपको एप्लीकेशन फ़ॉर्म भरते समय ध्यान से अपना विषय चुनना होगा.
तैयारी शुरू कर दीजिए!
अब जब सब तारीख़ें और शर्तें मालूम हो गई हैं, तो बहानेबाज़ी बंद करके तैयारी में जुट जाइए. आपके पास मुश्किल से दो महीने का वक़्त बचा है. इस इम्तिहान के लिए आपको सब्जेक्ट की गहरी जानकारी और साथ ही रिसर्च एप्टीट्यूड पर भी पूरा ध्यान देना पड़ेगा. मेरा यही सुझाव है कि आप सिलेबस को समझकर, ज़्यादा से ज़्यादा मॉक टेस्ट (Mock Tests) दीजिए. साथ ही, किसी भी जानकारी के लिए आप NTA CSIR NET की ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. आख़िर यह मौक़ा आपको JRF और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप दिला सकता है. ऑल द बेस्ट.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।