CSIR UGC NET Result 2025 : CSIR UGC NET का exam देने वाले सभी candidates के लिए एक ज़रूरी खबर है. National Testing Agency (NTA) ने जो exam 28 July 2025 को कराया था, उसका result अब जल्द ही आने वाला है. ये exam खासतौर पर पाँच विषयों में होता है- Chemical Sciences, Earth Sciences, Life Sciences, Mathematical Sciences और Physical Sciences. जो लोग JRF (Junior Research Fellowship) और Assistant Professor बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये पल बहुत ही अहम है. exam की answer key तो आ गई थी, अब सबको result का बेसब्री से इंतजार है.
Result कब तक आ सकता है?
अगर पुरानी exam की मानें तो exam के एक महीने के भीतर result आ जाता है. 28 July को exam हुआ था और 1 August को answer key आ गई थी. उम्मीद यही है कि August के आखिरी हफ्ते में result आ जाएगा. हालांकि, NTA ने अभी तक कोई final date नहीं बताई है. पर जैसे ही कोई official announcement होगी, मैं आपको बता दूंगा. Result के साथ ही cut-off marks भी जारी होते हैं, जिससे पता चलता है कि आप qualify हुए हैं या नहीं.
Result कैसे check करें और cut-off क्या है?
Result check करना बहुत आसान है. मैं आपको इसका पूरा तरीका बता रहा हूँ. आपको बस कुछ steps follow करने हैं:
- सबसे पहले आपको official website csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- वहाँ पर आपको ‘Joint CSIR-UGC NET June 2025 Score Card’ या उससे मिलता-जुलता कोई link दिखेगा, उस पर click करें.
- अब एक login page खुलेगा. यहाँ आपको अपना Application Number और Date of Birth डालना होगा.
- इसके बाद आपको एक security pin डालना होगा जो screen पर दिख रहा होगा.
- Submit करने के बाद आपका result screen पर आ जाएगा. इसे आप download कर के printout निकाल सकते हैं.
Cut-off की बात करें तो ये हर साल बदलती है. लेकिन एक बात तय है कि General, EWS और OBC category वालों को कम से कम 33% marks लाने होते हैं, जबकि SC, ST और PwD category वालों के लिए यह 25% है.
JRF और Assistant Professor में क्या फर्क है?
जब result आता है तो दो तरह की merit list बनती हैं. एक JRF के लिए और दूसरी Assistant Professor के लिए. JRF उन candidates को मिलती है जो सबसे ज्यादा marks लाते हैं और Ph.D. करना चाहते हैं. इसमें सरकार research के लिए stipend देती है. वहीं, Assistant Professor की eligibility उन लोगों को मिलती है जो colleges और universities में पढ़ाना चाहते हैं. दोनों के लिए cut-off marks अलग-अलग होते हैं, JRF की cut-off ज़्यादा होती है.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।