CSIR NET Answer Key आ गई: यहाँ से देखें और सवाल को Challenge करें | CSIR NET Answer Key
UGC-CSIR NET Answer Key: अगर आपने UGC-CSIR NET का एग्जाम दिया है, तो आपके लिए एक बहुत जरूरी खबर है. National Testing Agency (NTA) ने एग्जाम की Answer Key जारी कर दी है. बहुत से स्टूडेंट्स का दिल धक-धक कर रहा होगा कि उनके नंबर कितने आएंगे. पर अभी आपके पास एक मौका है. अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर Objection लगा सकते हैं.
सबसे पहले, आपको NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको UGC-CSIR NET की Answer Key के लिए एक लिंक मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करके अपना Application Number और Date of Birth डालना होगा. Log in करने के बाद, आप अपनी Answer Key और अपनी Response Sheet देख पाएंगे. अपनी Response Sheet को Answer Key से मिलाएं और देखें कि आपने कितने सवाल सही किए हैं.
अगर आपको कोई सवाल या उसका जवाब गलत लगता है, तो आप उसे Challenge कर सकते हैं.
सवाल पर Objection लगाने के लिए आपको 200 रुपये की फीस देनी पड़ेगी, और ये फीस वापस नहीं मिलेगी. अगर आपका Objection सही पाया जाता है, तो NTA अपनी Final Answer Key में सुधार करेगा. एक बात ध्यान रखें कि अगर आपका Objection सही भी होता है, तो NTA आपको इसके बारे में अलग से कोई जानकारी नहीं देगा. वो बस Final Answer Key जारी कर देगा. इसलिए आपको वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी. अगर कोई सवाल गलत पाया गया तो उसका फायदा सभी बच्चों को मिलेगा, सिर्फ उसे नहीं जिसने Challenge किया था. तो अगर आपको पूरा यकीन है कि कोई जवाब गलत है, तो बिना देर किए Objection लगा दें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…