×

CSIR NET Answer Key आ गई: यहाँ से देखें और सवाल को Challenge करें | CSIR NET Answer Key

CSIR Net Answer Key Out How To Challenge Questions

UGC-CSIR NET Answer Key: अगर आपने UGC-CSIR NET का एग्जाम दिया है, तो आपके लिए एक बहुत जरूरी खबर है. National Testing Agency (NTA) ने एग्जाम की Answer Key जारी कर दी है. बहुत से स्टूडेंट्स का दिल धक-धक कर रहा होगा कि उनके नंबर कितने आएंगे. पर अभी आपके पास एक मौका है. अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर Objection लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Answer Key कैसे Check करें?

 

सबसे पहले, आपको NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको UGC-CSIR NET की Answer Key के लिए एक लिंक मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करके अपना Application Number और Date of Birth डालना होगा. Log in करने के बाद, आप अपनी Answer Key और अपनी Response Sheet देख पाएंगे. अपनी Response Sheet को Answer Key से मिलाएं और देखें कि आपने कितने सवाल सही किए हैं.

 

गलत जवाब को Challenge कैसे करें?

 

अगर आपको कोई सवाल या उसका जवाब गलत लगता है, तो आप उसे Challenge कर सकते हैं.

  • सबसे पहले, उस सवाल की ID और सही जवाब की ID नोट कर लें.
  • इसके बाद, आपको अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ सबूत भी जमा करने होंगे.
  • आप किसी किताब का पेज, कोई आर्टिकल या कोई और document PDF फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं.
  • आप एक साथ कई सवालों पर Objection लगा सकते हैं, पर हर सवाल के लिए आपको अलग से फीस देनी होगी.

 

Objection की Fees और कुछ जरूरी बातें

 

Read More  AP LAWCET 2025 Counselling: Registration, Documents, Fees और Seat Allotment की पूरी जानकारी | AP LAWCET 2025 Counselling

सवाल पर Objection लगाने के लिए आपको 200 रुपये की फीस देनी पड़ेगी, और ये फीस वापस नहीं मिलेगी. अगर आपका Objection सही पाया जाता है, तो NTA अपनी Final Answer Key में सुधार करेगा. एक बात ध्यान रखें कि अगर आपका Objection सही भी होता है, तो NTA आपको इसके बारे में अलग से कोई जानकारी नहीं देगा. वो बस Final Answer Key जारी कर देगा. इसलिए आपको वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी. अगर कोई सवाल गलत पाया गया तो उसका फायदा सभी बच्चों को मिलेगा, सिर्फ उसे नहीं जिसने Challenge किया था. तो अगर आपको पूरा यकीन है कि कोई जवाब गलत है, तो बिना देर किए Objection लगा दें.

 

Avatar photo

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed