इंजीनियरिंग में एडमिशन का आखिरी मौका: CSAB Special Round Counselling | CSAB Counselling

DASA/CSAB Special Round Counselling : इंजीनियरिंग के लिए NIT, IIIT और GFTI जैसे अच्छे colleges में जाने का सपना हर student देखता है. लेकिन अगर JoSAA counselling में सीट नहीं मिली या आप अपनी सीट से खुश नहीं हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. NIT Rourkela ने DASA और CSAB Special round counselling के लिए application शुरू कर दिए हैं. यह उन बच्चों के लिए एक और मौका है जो engineering, architecture और planning जैसे courses में admission लेना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन students के लिए है यह counselling?

 

यह counselling दो तरह के students के लिए है. सबसे पहले, Indian students जिन्हें JoSAA के छह rounds के बाद भी seat नहीं मिली या वो अपनी मिली हुई seat से satisfy नहीं हैं. दूसरे, वो NRI, PIO, OCI और foreign national students जो भारत में पढ़ना चाहते हैं. सबसे ज़रूरी बात यह है कि JoSAA में हिस्सा लेने वाले सभी students, जिन्होंने सीट नहीं ली थी, वो भी इसमें भाग ले सकते हैं. Eligibility के लिए, 12वीं में 75% marks (SC/ST/PwD के लिए 65%) या top 20 percentile में होना ज़रूरी है. साथ में, JEE Main में एक valid rank होनी चाहिए.

 

ज़रूरी dates और पूरा process

 

यह एक तरह से आखिरी मौका है, इसलिए dates का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. इस counselling के लिए आपको https://csab.nic.in पर fresh registration करना होगा.

  • Registration 30 जुलाई को शुरू हुआ था और fee जमा करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, शाम 5 बजे तक है.
  • Choice filling और locking आप 7 अगस्त, रात 8 बजे तक कर सकते हैं.
  • पहला round का seat allotment result 9 अगस्त को आएगा.
  • दूसरा round का seat allotment result 14 अगस्त को आएगा.
Read More  DASA CSAB Special Counselling 2025: Round-1 का Result जारी, ऐसे करें Check | CSAB Counselling

जो students seat confirm करेंगे, उन्हें 20 से 23 अगस्त के बीच अपने college में जाकर reporting करनी होगी.

 

क्या documents और fees चाहिए होंगे?

 

CSAB Special Round में registration के लिए fees भी देनी होगी. General, EWS और OBC-NCL category के लिए 45,000 रुपये की fee है, जिसमें 5,000 रुपये non-refundable processing fee है. SC/ST और PwD category के लिए यह fee 25,000 रुपये है, जिसमें processing fee शामिल है. आपको अपने documents भी upload करने होंगे:

  • JEE Main का admit card और rank card.
  • 10वीं और 12वीं की marksheet.
  • Category certificate (अगर लागू हो तो).
  • PwD certificate (अगर लागू हो तो).

यह एक तरह से आखिरी chance है, इसलिए सभी documents और deadlines का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. एक छोटी सी गलती से भी आपका मौका जा सकता है. मेरी सलाह यही है कि आप official website को check करते रहें.

 

Leave a Comment