CPGET Final Answer Key: Result से पहले जानें कब आएगी Answer Key | CPGET Answer Key
CPGET Final Answer Key : जो लोग CPGET Exam 2025 का Final Answer Key और Result का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए एक ज़रूरी Update है. जो Final Answer Key 17 अगस्त को आने वाली थी, वह थोड़ी Delay हो गई है. लेकिन परेशान होने की बात नहीं है, यह कभी भी आ सकती है. यह Exam बहुत सी Universities के लिए होता है, इसलिए यह एक बहुत ज़रूरी जानकारी है जो आप तक पहुँचाना ज़रूरी है.
Final Answer Key और Result कब आएगा?
Official Website पर Final Answer Key जल्द ही जारी हो जाएगी. यह Final Key ही वह Base होगी जिस पर आपका Final Score बनेगा.
- Final Answer Key: यह Key अब आज या कल में कभी भी आ सकती है.
- Result: Final Answer Key आने के बाद Result भी 3-4 दिन में जारी हो जाएगा.
यह सब जल्द ही होगा, इसलिए आप Official Website cpget.ouadmissions.com पर नज़र बनाए रखें.
CPGET किसलिए होता है? (ये Universities हैं शामिल)
CPGET का Exam Telangana की कई बड़ी Universities में Post-Graduate Courses में Admission के लिए होता है. इसमें ये Universities शामिल हैं:
- Osmania University
- Kakatiya University
- Telangana University
- Mahatma Gandhi University
- Palamuru University
- Satavahana University
- Jawaharlal Nehru Technological University (JNTU)
Result के बाद क्या? (Counselling की तैयारी)
Result आने के बाद अगला सबसे ज़रूरी Step Counselling का होगा. Counselling August के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. इसमें आपको अपने Documents की Verification करानी होगी और अपनी पसंद के College और Course को चुनना होगा. यह एक बहुत ज़रूरी Process होता है. अगर आप सही समय पर Counselling में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो आपका Admission Cancel भी हो सकता है. तो Result आते ही आप Counselling के लिए भी तैयार हो जाएं. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.