Results

COMEDK राउंड 2 रिजल्ट 2025: आज हुआ जारी, देखें सीट अलॉटमेंट | COMEDK Counselling Result

COMEDK Counselling Result 2025: दोस्तों, जो लोग COMEDK UGET का इम्तिहान दिए थे और इंजीनियरिंग में एडमिशन का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज आ रहा है. जिन बच्चों ने Kalyana Karnataka Region (KKR) के लिए अप्लाई किया था, अब वो देख सकते हैं कि उन्हें कौन सा कॉलेज मिला है. मैं आपको बता दूं कि यह रिजल्ट बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसके बाद आपको कुछ और काम भी करने हैं. चलिए, इस पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में समझते हैं.

 

रिजल्ट कैसे देखें और क्या-क्या विकल्प हैं

 

COMEDK राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे के बाद से comedk.org वेबसाइट पर आ गया है. आप अपना application sequence number और password डालकर लॉगइन करके रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट के बाद आपके पास तीन मुख्य विकल्प होंगे:

  • Accept and Freeze: अगर आप मिले हुए कॉलेज से पूरी तरह खुश हैं, तो यह विकल्प चुनें. इसका मतलब है कि आप इसी सीट को पक्का कर रहे हैं और आगे के किसी भी राउंड में हिस्सा नहीं लेंगे.
  • Accept and Upgrade: आप इस सीट को रखना चाहते हैं लेकिन अगले राउंड में किसी बेहतर कॉलेज या कोर्स के लिए भी कोशिश करना चाहते हैं. अगर आपको अगले राउंड में कोई सीट मिलती है, तो यह सीट अपने आप ख़त्म हो जाएगी.
  • Reject and Upgrade: आप यह सीट नहीं चाहते हैं, लेकिन अगले राउंड में हिस्सा लेना चाहते हैं.

    अगर आप कोई भी विकल्प नहीं चुनते, तो आपकी सीट रद्द कर दी जाएगी और आप आगे के राउंड में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

 

समय का रखें खास ध्यान

 

यह पूरी प्रक्रिया एक तय समय-सीमा में पूरी करनी है. आपको अपना फैसला 16 अगस्त दोपहर 12 बजे तक लेना है. अगर आप अपनी सीट स्वीकार करते हैं, तो आपको उसी दिन दोपहर 3 बजे तक कॉलेज में जाकर reporting करनी होगी. अगर आप इस समय-सीमा को चूक जाते हैं, तो आपकी सीट पक्की नहीं होगी और वो किसी और को मिल जाएगी. इसलिए मैं कहूंगा कि एक-एक पल का ध्यान रखें.

 

ज़रूरी दस्तावेज़ साथ ले जाना न भूलें

 

कॉलेज में reporting के लिए कुछ ज़रूरी कागज़ात साथ ले जाना बहुत ज़रूरी है.

  • COMEDK UGET का rank card और Test Admission Ticket (TAT) जिस पर invigilator के दस्तखत हों.
  • Application Form और Seat Allotment Letter.
  • 10th और 12th की marksheet.
  • Fee payment की receipt.
  • आपका ID proof (जैसे आधार कार्ड) और आपका और आपके माता-पिता का passport size photo.
  • KKR के लिए अप्लाई किया है, तो Karnataka Domicile Certificate और KKR Certificate.

    याद रखें, आपको इन सभी कागज़ात की original और photocopies दोनों अपने साथ ले जानी होंगी.

तो बस, सभी बच्चों से यही कहूंगा कि घबराएं नहीं और आराम से सारे instructions पढ़ें. वेबसाइट पर दिए गए schedule को ध्यान में रखते हुए अपना काम करें ताकि कोई मौका हाथ से न जाए.

 

Harsh Dubey

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

Recent Posts

CAT 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें अप्लाई | CAT Registration

CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…

3 hours ago

रेलवे एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी, यहां देखें CBT 1 परीक्षा का हल | RRB NTPC Answer Key

RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…

3 hours ago

सेना में डॉक्टर बनने का मौका, AFMS में 225 पदों पर भर्ती | AFMS Recruitment

AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…

5 hours ago

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025, 525 पदों पर मौका | CG Health Department

Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…

6 hours ago

हरियाणा ITI में दाखिले का आखिरी मौका, 10वीं पास के लिए खुशखबरी | Haryana ITI Admission

Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…

6 hours ago

IB ACIO Admit Card जारी, देखें एग्जाम की तारीख और सैलरी | IB ACIO

IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…

7 hours ago