CM SHRI Admission Test 2025: Delhi सरकार ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख | Application Last Date

CM SHRI Admission Test 2025 : दिल्ली सरकार के CM SHRI schools में दाखिले के लिए जो test होना है, उसकी तारीखें बदल गई हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का दाखिला Class 6 से 8 में इन schools में कराना चाहते थे, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. पहले apply करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दिया गया है. इसके अलावा, जो test 30 अगस्त को होना था, वो अब 6 सितंबर 2025 को होगा. यह decision इसलिए लिया गया है क्योंकि बहुत सारे लोगों ने तारीख बढ़ाने की request की थी ताकि सब आसानी से form भर सकें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admission के लिए क्या योग्यता (Eligibility) चाहिए?

 

इन schools में apply करने के लिए कुछ शर्तें हैं. आपको बता दूं कि ये test सिर्फ उन बच्चों के लिए है जो:

  • दिल्ली के निवासी हैं.
  • अभी दिल्ली के किसी भी मान्यता प्राप्त school में Class 6, 7 या 8 में पढ़ रहे हैं.

साथ ही, 50% सीटें दिल्ली सरकार या सरकार से मान्यता प्राप्त schools के बच्चों के लिए reserve होंगी. इसमें MCD, NDMC, Kendriya Vidyalaya और Jawahar Navodaya Vidyalayas के बच्चे भी शामिल हैं. SC/ST/OBC और CWSN (Children with Special Needs) कैटेगरी के बच्चों को eligibility marks में 5% की छूट भी मिलेगी.

 

Test देने से पहले क्या जानना जरूरी है?

 

Test की तैयारी शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेना अच्छा रहेगा. यह test pen और paper-based होगा, जिसमें OMR sheet का इस्तेमाल किया जाएगा. यह test Hindi और English दोनों भाषाओं में होगा. इसमें सारे सवाल objective type के होंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई negative marking नहीं होगी. test की कुल अवधि 150 मिनट की होगी और CWSN बच्चों को extra time भी दिया जाएगा.

Read More  राजस्थान में शिक्षक की बंपर भर्ती, RPSC ने निकाली Vacancy | RPSC Teacher Recruitment

 

Test में क्या-क्या पूछा जाएगा?

 

यह test पाँच sections में होगा. इसके subjects हैं:

  • Hindi
  • English
  • General Awareness
  • Mental Ability
  • Numerical Aptitude

Syllabus की बात करें तो, इसमें वही चीजें पूछी जाएंगी जो बच्चे ने पिछली class में पढ़ी हैं. मतलब, अगर बच्चा Class 6 के लिए apply कर रहा है तो test में Class 5 के syllabus से सवाल होंगे. आवेदन आप सरकार की official website edudel.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.

 

CM SHRI schools क्यों खास हैं?

 

ये schools इसलिए खास हैं क्योंकि ये नए दौर की पढ़ाई को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं. इनमें बच्चों को सीखने का बिलकुल नया और modern तरीका मिलेगा. यहाँ पर AI-enabled libraries, smart classrooms, biometric attendance system और robotics laboratories जैसी advanced चीजें होंगी. इन schools का मकसद है कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान न मिले बल्कि उन्हें future के लिए भी तैयार किया जाए.

 

Leave a Comment