खुशखबरी: CLAT 2026 की Exam Date आ गई, तैयारी शुरू! | CLAT 2026 Exam

CLAT 2026 Exam Date : अगर आप 12वीं के बाद Law में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं, तो CLAT (Common Law Admission Test) आपके लिए एक बहुत ज़रूरी exam है. Consortium of National Law Universities ने CLAT 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये exam 7 December 2025 को होगा. इस exam के लिए registration August 2025 से शुरू होकर November 2025 तक चलेगा. यह exam उन सभी 24 National Law Universities के लिए होता है, जो इससे affiliated हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

CLAT Exam Pattern और Syllabus

 

ये exam offline mode में होता है, यानी pen-paper based. इसमें कुल 120 सवाल आते हैं और हर सवाल 1 mark का होता है. पूरा exam 2 घंटे का होता है. एक बात का ध्यान रखें कि इसमें negative marking भी होती है. हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks काट लिए जाते हैं. Syllabus को पाँच sections में बांटा गया है, जिसमें सवाल कुछ इस तरह आते हैं: English Language (22-26 सवाल), Current Affairs including General Knowledge (28-32 सवाल), Legal Reasoning (28-32 सवाल), Logical Reasoning (22-26 सवाल), और Quantitative Techniques (10-14 सवाल).

 

किन-किन subjects पर ध्यान दें?

 

CLAT की तैयारी के लिए हर section पर बराबर ध्यान देना ज़रूरी है. English Language में आपको comprehension, grammar, और vocabulary पर focus करना चाहिए. Current Affairs और General Knowledge में आपको national और international events, art & culture, history, geography जैसी चीज़ों पर अपनी पकड़ मज़बूत करनी होगी. Legal Reasoning में आपको कानूनी बातें समझकर सवालों के जवाब देने होते हैं. Logical Reasoning में आपको passages को पढ़कर उनकी main theme और arguments को समझना होता है. वहीं, Quantitative Techniques में data interpretation से जुड़े सवाल आते हैं.

Read More  BHU UG Admission 2025: Round 1 Allotment का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक | BHU UG Admission

 

तैयारी कैसे करें, ये है मेरी सलाह

 

CLAT exam में बैठने के लिए आपकी 12th में कम से कम 45% marks (SC/ST के लिए 40%) होने चाहिए, और कोई age limit नहीं है. इस exam को qualify करने के बाद 24 National Law Universities में कुल 2,644 seats पर admission मिलता है. Mock Tests देना बहुत ज़रूरी है, इससे आपको पता चलेगा कि आप कहां कमजोर हैं और किस subject पर आपको ज़्यादा मेहनत करनी है. पिछले सालों के Question Papers को भी ज़रूर solve करें. सही planning और मेहनत से ये exam निकालना आसान हो जाता है.

 

Leave a Comment