Chhattisgarh Constable Result: सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए ख़ुशी की खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने Constable भर्ती 2025 के written exam का Result जारी कर दिया है. जो लोग लंबे समय से इस नतीजे का इंतज़ार कर रहे थे, अब वो अपना result official website पर देख सकते हैं. इस भर्ती में 5967 पदों के लिए 2 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस खबर से न सिर्फ successful उम्मीदवारों में ख़ुशी है, बल्कि बाकियों को भी आगे की तैयारी के लिए एक clear picture मिल गई है.
Harshit Kumar Devangan ने किया Top, जानें बाकियों का हाल
इस परीक्षा में Harshit Kumar Devangan ने 91.500 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है. ये दिखाता है कि सही strategy और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. दूसरे नंबर पर Ritesh Kumar Gawel रहे, जिन्होंने 89.500 नंबर पाए. वहीं, Rahul Verma 88.750 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इन नतीजों से ये बात साबित होती है कि competition बहुत कड़ा है और जो उम्मीदवार हर पहलू पर ध्यान देता है, वही बाज़ी मारता है.
Selection Process और अगले Steps की पूरी जानकारी
5967 पदों पर होनी है भर्ती: Selection Process को समझें. इस भर्ती में कुल 5967 constable पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है. इसमें GD, Driver और Tradesman जैसी अलग-अलग category के पद शामिल हैं. जो उम्मीदवार written exam में पास हुए हैं, अब उनका अगला step physical and medical test और document verification का है.
Selection Process के कुछ खास steps:
- Physical Measurement Test (PMT)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Written Exam (जिसका result आ गया है)
- Document Verification
- Medical Examination
ये सारे steps clear करने के बाद ही final selection list तैयार की जाएगी.
Physical Test और Cut Off Marks की पूरी Details
Written Exam clear करने के बाद उम्मीदवारों को Physical Test के लिए बुलाया जाएगा. ये बहुत ज़रूरी stage है, जिसे पास करना ज़रूरी होता है. इस टेस्ट में कुछ ख़ास पैमाने होते हैं जिन्हें पूरा करना होता है.
Physical Efficiency Test (PET)
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1500 मीटर की दौड़.
- महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मीटर की दौड़.
Written exam में पास होने के लिए हर category के लिए अलग Cut-off marks तय किए जाते हैं. ये marks exam की मुश्किल और उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करते हैं. यहाँ पिछले साल के कुछ संभावित cut-off marks दिए गए हैं जिनसे आपको एक अंदाज़ा मिल जाएगा.
- General Category: 180-185 Marks
- OBC Category: 165-170 Marks
- SC Category: 170-175 Marks
- ST Category: 150-155 Marks
आगे की तैयारी कैसे करें: कुछ ज़रूरी बातें
अगर आप इस exam में पास हो गए हैं, तो मेरी सलाह है कि आप अपने physical test की तैयारी तुरंत शुरू कर दें. Written exam तो हो गया, पर असली challenge अब physical fitness का है. अगर किसी वजह से आप इस बार पास नहीं हो पाए, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है. मेरा मानना है कि हर असफलता एक नया मौका देती है. आप अपनी कमियों को पहचानें और अगले exam के लिए पूरी ताक़त से तैयारी शुरू कर दें.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।