छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में Translator की 72 Posts पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें Apply | CG High Court Translator Job

Chhattisgarh High Court Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हमारे पढ़े-लिखे नौजवान साथियों के लिए एक शानदार खबर है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने Translator यानी अनुवादक के 72 Posts पर भर्ती निकाली है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जिनकी पकड़ Hindi और English दोनों भाषाओं पर मज़बूत है. यह सिर्फ एक Job नहीं है, बल्कि एक बढ़िया सैलरी (Salary) और सरकारी सम्मान वाली Post है, जिसका Pay Level Level-8 है. जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी में दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें बता दूँ कि इसका Online Application Process शुरू हो चुका है और आपको जल्द से जल्द Apply करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Translator Posts: कौन कर सकता है Apply और ज़रूरी Qualification

किसी भी सरकारी भर्ती के लिए सबसे पहले यह जानना ज़रूरी होता है कि कौन लोग इसके लिए Eligible हैं. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की इस Translator भर्ती के लिए कुछ खास शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) माँगी गई है, जो इस तरह है:

  • आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Hindi में Master Degree होनी चाहिए, साथ ही English Language में भी अच्छी Proficiency हो.
  • या फिर, आपने English में Master Degree की हो, लेकिन आपको Hindi Language में भी पूरी Proficiency होनी चाहिए.
  • इसके अलावा, Computer के इस्तेमाल में भी Proficiency बहुत ज़रूरी है.
  • अगर आप Law Graduate हैं, तो आपको खास Weightage दिया जाएगा.

अगर आपकी Qualification इन शर्तों को पूरा करती है, तो आपको यह मौका बिलकुल नहीं छोड़ना चाहिए.

 

Chhattisgarh High Court Translator: Selection Process और Exam Pattern

 

Read More  तमिलनाडु में गेस्ट लेक्चरर की भर्ती: 881 पदों पर मौका, यहाँ जानें पूरी जानकारी | TN Guest Lecturer

कैंडिडेट्स को सिर्फ फॉर्म भरने से मतलब नहीं है, उन्हें ये भी जानना है कि उनका Selection कैसे होगा. यह भर्ती दो मुख्य Phases में होगी, जिसमें Written और Skill Test शामिल हैं.

 

Phase I: Screening Test (छँटनी परीक्षा)

 

यह Test सिर्फ उम्मीदवारों को Shortlist करने के लिए होगा, जिसके Marks Final Merit List में नहीं जुड़ेंगे.

  • यह 100 Marks का MCQ (Multiple Choice Questions) Test होगा.
  • इसमें English-Hindi Grammar, Vocabulary, Legal Translation और Computer Application से जुड़े सवाल होंगे.
  • पास होने के लिए UR और OBC को 60%, और SC/ST को 50% Marks लाने होंगे.

 

Phase II: Written Test और Skill Test

 

जो लोग Screening Test पास करेंगे, उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. Final Merit List सिर्फ Written Test के Marks के आधार पर बनेगी.

  1. Written Test (100 Marks): इसमें दो Translation के Test होंगे (300 शब्दों के Passage):
    • English to Hindi Translation (50 Marks)
    • Hindi to English Translation (50 Marks)
  2. Skill Test (50 Marks): यह Test सिर्फ Qualifying Nature का है.
    • Hindi Typing (@ 250 w.p.m.) और English Typing (@ 300 w.p.m.) का Test होगा.
    • इसमें पास होने के लिए हर Typing Test में कम से कम 10 Marks लाने ज़रूरी हैं.

 

आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए और Important Dates क्या हैं?

 

चलो अब बात करते हैं Age Limit, Fees और ज़रूरी तारीखों की.

विवरण (Details) मान (Value)
Total Vacancy 72 Post
Salary (Pay Level) Level-8 (Rs. 35400 – 1,12,400)
Minimum Age (01-01-2025 को) 21 Years
Maximum Age 30 Years (सरकारी नियमों से छूट मिलेगी)
General Category Fee Rs. 350.00
Read More  सेना में डॉक्टर बनने का मौका, AFMS में 225 पदों पर भर्ती | AFMS Recruitment

(कैटेगरी-वाइज Vacancy ब्रेकडाउन के लिए Official Notification ज़रूर देखें).

 

Important Dates

 

Deadline Miss न हो, इसलिए ये तारीखें याद रखें:

  • Online Apply करने की Starting Date: 25-09-2025
  • Online Apply करने की Last Date: 21-10-2025
  • Exam की Tentative Date (संभावित तिथि): 14-12-2025

Online Apply करने के लिए आप Chhattisgarh High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं: https://highcourt.cg.gov.in/.

72 Translator Posts पर यह भर्ती एक शानदार सरकारी Career की शुरुआत हो सकती है. अपने सभी Documents तैयार रखें और Exam Pattern के हिसाब से Typing की Practice अभी से शुरू कर दें. शुभकामनाएँ.

Leave a Comment