छत्तीसगढ़ में Staff Nurse की बंपर भर्ती, 227 पदों पर मौका | CG Staff Nurse Vacancy

CG Staff Nurse Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ में Staff Nurse के लिए बंपर recruitment निकली है. अगर आप Nursing की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है. कुल 227 posts पर भर्ती की जा रही है और इसका online form भरना शुरू हो गया है. ये भर्ती CG Vyapam के जरिए हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

एक नजर में जरूरी जानकारी

इस भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.

  • कुल Posts : 227 posts पर भर्ती होगी.
  • कौन कर सकता है Apply : सिर्फ वही उम्मीदवार Apply कर सकते हैं जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं.
  • Application Process : आवेदन सिर्फ online होगा, जिसे Vyapam की official website पर जाकर भरना है.
  • Selection Process : उम्मीदवारों का चयन लिखित exam और फिर document verification के आधार पर किया जाएगा.
  • Application Last Date : form भरने की आखिरी तारीख 3 सितंबर है.
  • Exam Date : भर्ती का लिखित exam 21 सितंबर को होगा.

 

क्या योग्यता चाहिए?

इस पद के लिए apply करने के लिए कुछ शर्तें हैं जो आपको पूरी करनी होंगी.

  • सबसे पहले, उम्मीदवार का B.Sc. Nursing, PBBSc Nursing, या General Nursing and Senior Obstetrics Training का course पूरा होना चाहिए.
  • इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ Nursing Council में आपका registration भी होना जरूरी है.
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के हिसाब से कुछ categories के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी मिलेगी.

 

Salary और Exam Syllabus

Job के लिए salary और syllabus सबसे खास जानकारी होती है.

  • Salary : इस post के लिए Pay Level-6 के हिसाब से salary मिलेगी, जिसका मतलब है कि आपकी salary 35,400 से 1,12,400 रुपये तक हो सकती है.
  • Exam Syllabus : लिखित exam में कौन से विषय आएंगे, ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन पुराने patterns को देखते हुए लगता है कि इसमें ये topics शामिल हो सकते हैं.
    • General English
    • Physics
    • Chemistry
    • Biology
    • Nursing Aptitude
Read More  APSC ADO Answer Key 2025: एग्जाम में पास या फेल? ऐसे चेक करें अपनी आंसर-की | APSC ADO Answer Key

सही syllabus के लिए आपको official notification देखने की सलाह दी जाती है.

 

Leave a Comment