CBSE Superintendent Tier 2 Result : दोस्तों, CBSE ने अभी-अभी Superintendent Tier 2 परीक्षा का Result जारी कर दिया है. ये exam उन सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी था, जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे. मैं जानता हूँ कि आप सभी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. यह परीक्षा 5 जुलाई 2025 को हुई थी और अब इसका नतीजा आ गया है. मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना Result कैसे देख सकते हैं और इसके बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी.
अगर आपने भी यह exam दिया था तो आप CBSE की official website cbse.gov.in पर जाकर अपना result देख सकते हैं. आपको वेबसाइट पर “LATEST@CBSE” वाले section में एक public notice मिलेगा, जिस पर “CBSE Recruitment Tier – 2 Examination July, 2025” लिखा होगा. उस लिंक पर click करने से आपको एक PDF मिलेगी, जिसमें पास होने वाले candidates के नाम और roll number होंगे. आप अपनी जानकारी इस PDF में check कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने login portal में जाकर भी अपना score और skill test के लिए qualify हुए हैं या नहीं, यह देख सकते हैं.
Tier 2 exam पास करने के बाद, अभी कुछ और steps बाकी हैं. सबसे पहले आपका एक mandatory Skill Test होगा, जिसे Data Entry Skill Test
(DEST) भी कहते हैं. इस test में आपकी typing speed देखी जाएगी. आपको English में 40 words per minute (wpm) या Hindi में 35 wpm की speed दिखानी होगी. यह test 10 मिनट का होगा और इसे पास करना जरूरी है. इसके बाद, जिन उम्मीदवारों ने ये test भी clear कर लिया, उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाएगा. इसमें आपके सभी original documents और certificates की जाँच होगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही final selection होगा.
आगे के सभी updates के लिए आपको लगातार CBSE की official website को check करते रहना चाहिए. जैसे ही Skill Test या Document Verification से जुड़ी कोई भी नई जानकारी आएगी, वो सबसे पहले आपको official website पर ही मिलेगी. यह पूरी प्रक्रिया काफी अहम है, इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप website पर नजर बनाए रखें. जिन candidates का result अच्छा आया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई और जो इस बार pass नहीं हो पाए, वो निराश न हों और अगली बार के लिए तैयारी करते रहें.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…