CTET 2025: नोटिफिकेशन, एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने का तरीका | CTET 2025 Notification

CBSE CTET 2025 Notification: दोस्तों, जो भी लोग टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. CBSE जल्द ही CTET 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. ये एग्जाम पास करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में Class 1 से Class 8 तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. इस बार कुछ नए बदलाव भी हो सकते हैं, इसलिए फॉर्म भरने से पहले सारी जानकारी ध्यान से पढ़ना बहुत ज़रूरी है. मैं आपको बताऊंगा कि ये नोटिफिकेशन कब तक आ सकता है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कब आएगा CTET 2025 का नोटिफिकेशन?

 

CTET का एग्जाम साल में दो बार होता है – जुलाई और दिसंबर सेशन में. जुलाई 2025 सेशन का नोटिफिकेशन जल्द ही आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के हिसाब से, CBSE अगस्त 2025 के महीने में “Information Bulletin” जारी कर सकता है. इस Bulletin में फॉर्म भरने की तारीख, एलिजिबिलिटी, फीस और एग्जाम से जुड़ी सारी डिटेल्स होंगी. मेरा मानना है कि नोटिफिकेशन आते ही आपको वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए ताकि कोई भी ज़रूरी जानकारी छूट न जाए.

 

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

 

CTET का एग्जाम दो पेपर्स में होता है – Paper 1 (Class 1 से 5 के लिए) और Paper 2 (Class 6 से 8 के लिए). दोनों के लिए Eligibility Criteria थोड़ा अलग होता है.

  • Paper 1 के लिए: आपको 12th में 50% मार्क्स के साथ पास होना ज़रूरी है और D.El.Ed या B.El.Ed जैसे टीचिंग कोर्स के फाइनल ईयर में होना चाहिए. Graduation के साथ B.Ed वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.
  • Paper 2 के लिए: यहाँ Graduation की डिग्री होना ज़रूरी है और साथ में B.Ed या D.El.Ed जैसे टीचिंग कोर्स के फाइनल ईयर में होना चाहिए.
Read More  BCI 3 year moratorium

एक अच्छी बात ये है कि CTET में अप्लाई करने के लिए कोई ऊपरी Age Limit नहीं है, और आप जितनी बार चाहें, ये एग्जाम दे सकते हैं.

 

CTET के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

 

CTET का फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जाता है. जब नोटिफिकेशन आ जाएगा तो आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Apply for CTET 2025’ का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • पहले आपको New Registration करना होगा. यहाँ अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी भरें.
  • रजिस्टर करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. इसका इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स सही-सही भरें.
  • इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें. ध्यान रखें कि इनका साइज ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से हो.
  • आखिर में, ऑनलाइन फीस पेमेंट करें.
  • फीस भरने के बाद, कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

यह ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय कोई गलती न हो क्योंकि बाद में करेक्शन विंडो में सिर्फ कुछ ही चीजें ठीक की जा सकती हैं. तो बस, तैयारी में लग जाइए और नोटिफिकेशन का इंतज़ार करिए.

 

Leave a Comment