CBSE का बड़ा फैसला: 2026 Board Exam में होंगे बदलाव | CBSE Board News
CBSE Board Exam 2026: CBSE में पढ़ने वाले students और उनके parents के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. 2026 से होने वाले Board Exams में कुछ अहम बदलाव किए जा रहे हैं. इनमें सबसे ज़रूरी है APAAR ID का अनिवार्य होना. अगर आपका बच्चा 9वीं से 12वीं में है तो ये जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है. इस नई पहचान पत्र (ID) के बिना आपका बच्चा 2026 के Exams में बैठ नहीं पाएगा.
APAAR का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry. यह एक 12-digit का खास ID नंबर है जो हर बच्चे को दिया जाएगा. आप इसे Education का Aadhaar भी कह सकते हैं. इस ID में बच्चे की पढ़ाई से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह पर होगी. यह एक तरह का digital locker है.
APAAR ID के फायदे:
2026 से CBSE ने 10वीं के Exams में भी एक बड़ा बदलाव किया है. अब 10वीं की परीक्षा साल में दो बार हुआ करेगी. पहली परीक्षा सभी students के लिए ज़रूरी होगी, जो February में होगी. अगर कोई बच्चा अपने नंबर से खुश नहीं है, तो वो दूसरी बार भी Exam दे सकता है, जो May में होगी. इन दोनों Exams में से जिसमें बच्चे के सबसे ज़्यादा नंबर होंगे, उसी को Final माना जाएगा. इससे बच्चों पर Exam का तनाव कम होगा और उन्हें अपनी तैयारी सुधारने का एक मौका भी मिलेगा.
Fees की बात करें तो, CBSE ने exam और registration fees में थोड़ा इज़ाफ़ा किया है. 5 subjects के लिए exam fee अब ₹1600 हो गई है.
आपको ये ID खुद नहीं बनवाना है. आपके स्कूल की ही जिम्मेदारी है कि वो आपका या आपके बच्चे का APAAR ID बनाएं. इसके लिए स्कूल आपसे Aadhaar Card और कुछ और ज़रूरी जानकारी मांगेगा. यह ID स्कूल UDISE+ पोर्टल से बनाएंगे. एक बार ID बन जाने के बाद यह सीधे आपके DigiLocker में भी आ जाएगा. यह एक digital कदम है जो पढ़ाई के पूरे सिस्टम को और भी बेहतर और पारदर्शी बनाएगा. मैं तो कहूँगा कि आप अपने बच्चों के स्कूल से इस बारे में ज़रूर बात करें ताकि कोई भी परेशानी ना आए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…