CBSE का बड़ा फैसला: 2026 Board Exam में होंगे बदलाव | CBSE Board News

CBSE Board Exam 2026: CBSE में पढ़ने वाले students और उनके parents के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. 2026 से होने वाले Board Exams में कुछ अहम बदलाव किए जा रहे हैं. इनमें सबसे ज़रूरी है APAAR ID का अनिवार्य होना. अगर आपका बच्चा 9वीं से 12वीं में है तो ये जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है. इस नई पहचान पत्र (ID) के बिना आपका बच्चा 2026 के Exams में बैठ नहीं पाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

APAAR ID क्या है और इसका फ़ायदा क्या है?

 

APAAR का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry. यह एक 12-digit का खास ID नंबर है जो हर बच्चे को दिया जाएगा. आप इसे Education का Aadhaar भी कह सकते हैं. इस ID में बच्चे की पढ़ाई से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह पर होगी. यह एक तरह का digital locker है.

APAAR ID के फायदे:

  • यह आपके Marksheet, Report Card, और Certificates जैसे सारे ज़रूरी documents को एक ही जगह secure रखता है, तो उनके खोने का डर नहीं.
  • स्कूल बदलने पर या college में admission लेते वक्त कागज़ दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सारी जानकारी इस ID से verify हो जाएगी.
  • JEE, NEET, और CUET जैसे बड़े entrance exams में भी यह बहुत काम आएगा.

 

Exams में अब क्या बदलाव होंगे?

 

2026 से CBSE ने 10वीं के Exams में भी एक बड़ा बदलाव किया है. अब 10वीं की परीक्षा साल में दो बार हुआ करेगी. पहली परीक्षा सभी students के लिए ज़रूरी होगी, जो February में होगी. अगर कोई बच्चा अपने नंबर से खुश नहीं है, तो वो दूसरी बार भी Exam दे सकता है, जो May में होगी. इन दोनों Exams में से जिसमें बच्चे के सबसे ज़्यादा नंबर होंगे, उसी को Final माना जाएगा. इससे बच्चों पर Exam का तनाव कम होगा और उन्हें अपनी तैयारी सुधारने का एक मौका भी मिलेगा.

Read More  बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 सरकारी नौकरी | Bank of Maharashtra Recruitment

Fees की बात करें तो, CBSE ने exam और registration fees में थोड़ा इज़ाफ़ा किया है. 5 subjects के लिए exam fee अब ₹1600 हो गई है.

 

APAAR ID कैसे बनवाएं?

 

आपको ये ID खुद नहीं बनवाना है. आपके स्कूल की ही जिम्मेदारी है कि वो आपका या आपके बच्चे का APAAR ID बनाएं. इसके लिए स्कूल आपसे Aadhaar Card और कुछ और ज़रूरी जानकारी मांगेगा. यह ID स्कूल UDISE+ पोर्टल से बनाएंगे. एक बार ID बन जाने के बाद यह सीधे आपके DigiLocker में भी आ जाएगा. यह एक digital कदम है जो पढ़ाई के पूरे सिस्टम को और भी बेहतर और पारदर्शी बनाएगा. मैं तो कहूँगा कि आप अपने बच्चों के स्कूल से इस बारे में ज़रूर बात करें ताकि कोई भी परेशानी ना आए.

 

Leave a Comment